बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय किया है और आज वह एक जाना माना इंटरनेशनल चेहरा हैं. हालांकि उन्होंने भी अपने इस सफर में उन सभी चीजों का सामना किया है जो किसी भी मॉडल या एक्ट्रेस को अपने करियर में फेस करनी पड़ती हैं. ऐसी ही चीजों में से एक है वार्डरोब मालफंक्शन, जिसके बारे में हर मॉडल या एक्ट्रेस उम्मीद करती है कि उसके साथ ऐसा नहीं हो.
प्रिंयका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर कान्स 2019 से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनके साथ उन्होंने बताया है कि किस तरह वह वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बची थीं.
तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, "बाहर से मैं बहुत रिलैक्स नजर आ सकती हूं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं भीतर से बहुत ज्यादा डरी हुई थी."
प्रियंका ने लिखा, "Roberto Cavalli की इस खूबसूरत विंटेज ड्रेस का नाजुक सा जिपर टूट गया था, कान्स में मेरे रेड कार्पेट पर जाने से बस चंद मिनट पहले इसकी जिप लगा रहे थे."
"तो फिर हमने क्या हल निकाला? मेरी कमाल की टीम ने महज 5 मिनट की कार राइड के दौरान मुझे ये ड्रेस पहना कर इसे हर तरफ से सिल दिया."
प्रियंका ने लिखा कि इस तरह की और मेरे मिस वर्ल्ड बनने की तमाम बिहाइंड द सीन्स स्टोरीज आप मेट गाला और मेरी बुक अनफिनिश्ड में देख सकते हैं. अब ये प्री सेल के लिए उपलब्ध है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा बीते काफी वक्त से अपनी इस बुक को लेकर उत्साहित हैं जो अब प्री सेल के लिए उपलब्ध है. माना जा रहा है कि किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम चौंकाने वाली बातें साझा की हैं.
[Image Source: Priyanka Chopra Instagram]