Advertisement

बॉलीवुड

कंट्रोवर्सी क्वीन हैं पायल रोहतगी, नेहरू-कश्मीर पर दिए कई विवादित बयान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल उनपर अपनी सोसाइटी में झगड़ा करने और धमकी देने के आरोप में अहमदाबाद पुलि‍स द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर आरोप है कि वे कई बार सोसाइटी के लोगों के साथ झगड़ा कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने सोसाइटी के चेयरमेन को भी धमकियांं देने का आरोप है. 

  • 2/10

पायल रोहतगी का विवादों से गहरा नाता रहा है. वे इससे पहले भी एक बार अपनी हरकतों की वजह से जेल जा चुकी हैं. बता रहे हैं पायल रोहतगी के जीवन से जुड़े बड़े विवादों के बारे में और उन कॉन्ट्रोवर्यिसल बयानों के बारे में जिसपर खूब बवाल मचा और पायल को ट्रोल भी किया गया.  

  • 3/10

जब पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर विवादित बयान देकर मुश्किल में पड़ीं

कुछ समय पहले भी पायल रोहतगी जेल की हवा खा चुकी हैं. पायल रोहतगी तब मुश्किल में पड़ गईं जब उन्होंने पंडित जवाहरलाल नहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.

Advertisement
  • 4/10

कंगना का बचाव किया और संजय दत्त को घेरे में लिया

जब महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत को लेकर ड्रग्स मामले में इनवेस्टिगेशन करने वाली थीं उस दौरान पायल रोहतगी ने कंगना का सपोर्ट किया था और संजय दत्त को बीच में घसीट लिया था. उन्होंने कहा कि- अगर कंगना की इनवेस्टिगेशन करनी है तब तो संजय दत्त की भी इनवेस्टिगेशन होनी चाहिए.फरदीन खान ने ड्रग्स का सेवन किया था. उसकी भी जांच करो. फराह खान के पति के ऊपर भी ड्रग्स का मामला था. उसकी भी जांच करो. 
 

  • 5/10

धारा 370 को लेकर विवादित बयान

पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर लगभग हर एक टॉपिक पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. कभी-कभी इसी क्रम में वे कुछ ऐसा कह जाती हैं जिससे समाज के कुछ तबकों को ठेस पहुंचती है. उन्होंने धारा 370 के बारे में कहा था कि अगर इस धारा को नहीं हटाया जाता है तो फिर कश्मीरी मुसलमानों को कश्मीर से निष्कासित किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने एक्ट्रेस गौहर खान को भी मुस्लिम आंटी बताया था जो फैमिनिस्ट कार्ड खेलती हैं.

  • 6/10

नोबल प्राइज विनर मलाला को बोले अपशब्द

पायल रोहतगी ने एक बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक की क्लास लगाते हुए मलाला को भी बीच में घसीट लिया था. उन्होंने कहा था कि- 'मलाला एक 22 साल की लड़की है जो नोबल प्राइज विनर है, वो हिजाब पहनकर घूमती है और ट्विटर पर बेवकूफी भरी बातें करती है.'

Advertisement
  • 7/10

JNU स्टूडेंट प्रोटेस्ट मामले में पायल ने दीपिका को जब निशाना बनाया

JNU स्टूडेंट प्रोटेस्ट में जब दीपिका पादुकोण ने समर्थन किया था उस दौरान पायल ने उनपर निशाना साधते हुए कहा था कि- जहां दीपिका के पिता भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते. वहीं दीपिका, भारत को तोड़ने वाली फोर्स के साथ खड़ी हैं. आखिरकार दीपिका ने ये साबित कर दिया कि वे आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं. 

  • 8/10

पायल रोहतगी ने जब लगाया यशराज फिल्म्स पर आरोप

पायल रोहतगी ने एक दफा वीडियो शेयर कर यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा पर मिलने के लिए 5000 रुपये की मांग करने का आरोप लगाती नजर आई थीं. शानू ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि- 'मैं आपको बताना चाहती हूं कि यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने मुझसे मुलाकात करने के लिए 5000 रुपये मांगे थे. मैं अपने करियर को और स्कोप देना चाहती थी इसलिए उनसे मिलने की तैयारी थी. लेकिन शानू ने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया था. जब मैं उनसे मिलने के लिए अड़ी रही तो उन्होंने मुझसे 5000 रुपए की मांग कर दी.

  • 9/10

जब सति प्रथा पर दिया विवादित बयान

पायल रोहतगी ने एक दफा सति प्रथा का भी समर्थन किया था. उन्होंने सती प्रथा को खत्म करने वाले राजा राम मोहन राय को चोर करार दिया था. पायल के मुताबिक सति प्रता रानी पद्मावति के साथ जुड़ी थी. 

Advertisement
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- @payalrohatgi

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement