सोशल मीडिया के इस जमाने में खबरों को एक कोने से दुनिया के दूसरे कोने तक फैलने में देर नहीं लगती. इस प्लेटफॉर्म ने किसी को रातोरात स्टार बनाया है तो कई बार जमकर ट्रोल भी किया है. आए दिन सेलिब्रिटीज यूजर्स के निशाने पर रहते हैं. पाकिस्तानी एक्टर-मॉडल शहरोज सब्जवारी भी ट्रोलर्स के ताजा शिकार हैं. शर्टलेस होकर जॉगिंग करते शहरोज ने ट्रोल्स को दावत दे दी है जिसपर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, शहरोज सब्जवारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे शर्टलेस होकर दोस्तों के साथ जॉगिंग करते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो कराची की गलियों में बनाया गया है, जिसपर यूजर्स के निगेटिव कमेंट्स एक के बाद एक आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- मर्दों को भी पर्दा होता है वैसे, या फिर हमारे समाज में पर्दा सिर्फ औरतों के लिए है? एक अन्य यूजर ने लिखा- कौन मेरे मुल्क के बेटों को सड़क पर नंगा दौड़ा रहा है. एक और यूजर ने लिखा- Naked? क्या ये मुसलमान है?
एक यूजर ने कमेंट किया- क्या महिलाओं को ही पर्दा करने का हक है और मर्द जो चाहें वो कर सकते हैं, कमॉन शहरोज क्या मैसेज दे रहे हो आप लोगों को, रमजान के पाक महीने में फिटनेस के लिए शर्ट उतार कर जॉगिंग नहीं करनी चाहिए.
इस वीडियो की बात करें तो शहरोज का यह शर्टलेस जॉगिंग करता वीडियो इफ्तार के बाद की है. उनके साथ दो अन्य लोग भी शर्टलेस नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर पर भी यूजर्स ने उन्हें लपेटा है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शहरोज के शर्टलेस वीडियो पर उन्हें बुरा-भला कहा है.
बता दें शहरोज सब्जवारी ने 2008 में फिल्म खुले आसमान के नीचे से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वे चैन आए ना में नजर आए. वे अना, वानी, ममता, कराची हाई, बदतमीज, परसा, तेरी रजा, बिसात-ए-दिल, हसद, दिलरुबा, नंद जैसी कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
Photos: Shehroz Sabzwari Official