Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release: एक्शन-ड्रामा-रोमांस-थ्रिलर... इस वीकेंड देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/8

नया वीकेंड, नई लिस्ट और ढेर सारा मनोरंजन. इस वीकेंड अगर आप फैमिली के साथ समय बिताने का प्लान कर रहे हैं या फिर घर पर अकेले हैं तो इन फिल्मों और वेब सीरीज को देख सकते हैं. इसमें थ्रिलर, इंस्पीरेशनल कहानियां और ढेर सारा एक्शन आपको देखने को मिलेगा. 

  • 2/8

वेब सीरीज 'ट्रू डिटेक्टिवः नाइट कंट्री' का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है. ये HBO पर उपलब्ध है. एक रिसर्च स्टेशन से आठ पुरुष गायब हो जाते हैं. दो डिटेक्टिव्स मिलकर किस तरह उन्हें अलास्का में ढूंढते हैं, कहानी काफी दिलचस्प है. 

  • 3/8

नेटफ्लिक्स पर प्रभास की फिल्म 'सलार' आ चुकी है. कुछ दिनों पहले ही ये थिएटर्स में आई थी. मेकर्स ने इसे अब ओटीटी पर रिलीज किया है. कहानी दो दोस्तों की अटूट दोस्ती की है. देवा (प्रभास) और रूद्र (पृथ्वीराज सुकुमारन) बचपन में एक-दूसरे के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी परहेज नहीं करते. 

Advertisement
  • 4/8

'द पियानिस्ट'. ये एक हॉलीवुड फिल्म है जो ऑस्कर के लिए भी जा चुकी है. कहानी एक पियानिस्ट की है जो सर्वाइवल के लिए कई चीजें करता है. फिल्म बेहद ही खूबसूरत है. आप देख सकते हैं. 

  • 5/8

वेब सीरीज 'सपने वर्सेस एवरीवन' यूट्यूब पर उपलब्ध है, वो भी फ्री में. कहानी सिर्फ इतनी सी है कि किस तरह एक टीचर अपने स्टूडेंट्स को सपने जीने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित करता है. 

  • 6/8

अमेजन प्राइम पर रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' रिलीज हो चुकी है. कहानी में एक हीरो की बजाय पुलिस फोर्स के काम को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की गई है. 

Advertisement
  • 7/8

अमेजन प्राइम पर फिल्म है 'फॉल'. इसकी कहानी इतनी सी है कि पति-पत्नी और दोस्त होते हैं जो क्लाइम्बर्स होते हैं. पति की क्लाइम्ब करते हुए मृत्यू हो जाती है. पत्नी गम में जीवन जी रही होती है कि दोस्त आती है और उससे एक दो हजार फीट के पुराने टावर पर चढ़ने के लिए कहती है. दोनों दोस्त चढ़ तो जाती हैं, पर जब उतरने का समय आता है तो टावर की सीढ़ियां टूट जाती हैं. कई दिनों तक कैसे ये सर्वाइव करती हैं, इसपर कहानी है. 

  • 8/8

अमेजन प्राइम पर काफी अच्छी फिल्में हैं. इनमें से एक 'डोन्ट ब्रीद' है. इसकी कहानी इतनी सी है कि एक आर्मी मैन होता है जो ब्लाइंड होता है. उसके घर में एक शख्स उसे मारने के लिए आता है. वो किस तरह उस शख्स को सिर्फ सांस लेने की आवाज के दम पर मार देता है, देखना काफी इंट्रस्टिंग है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement