Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'रेड 2' से लेकर 'पंचायत 4' तक, इस वीकेंड OTT पर मनोरंजन का डोज होगा डबल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • 1/8

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस बार काफी सारी फि‍ल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज हो रही हैं. वीकेंड पार्टी के मजे अगर डबल करना चाहते हैं तो दोस्तों और परिवार वालों के साथ घर पर बैठकर ये शोज देख सकते हैं. 

  • 2/8

नेटफ्लिक्स पर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' रिलीज हो चुकी है. एक बार फिर से अजय अपने थ्रिलिंग अवतार में नजर आएंगे. रितेश देशमुख इस फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई दे रहे हैं. 

  • 3/8

राम कपूर और मोना सिंह काफी सालों के बाद साथ नजर आ रहे हैं. जियो हॉटस्टार पर इनकी जोड़ी एख बार फिर से दर्शकों को अपना कमाल दिखाने वाली है. इस वेब सीरीज को ऋषभ सेठ ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement
  • 4/8

जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज 'पंचायत 4' इस बार काफी सारी चीजें लेकर आई है. जीतू भैया खुद पर से केस हटवाने की कोशिश में जुटे दिखाई दे रहे हैं. वहीं मंजू देवी (नीना गुप्ता) इस बार के फुलेरा गांव के इलेक्शन जीत पाती हैं या नहीं, ये दिखाया गया है. 

  • 5/8

दिलजीत दोसांझ की काफी समय बाद कोई फिल्म आई है. जी5 पर 'डिटेक्टिव शेरदिल' रिलीज हुई है. अगर आपको कुछ कॉमेडी जॉनर में देखना है तो इसे देख सकते हैं.

  • 6/8

इंडियन पार्लियामेंट पर साल 2001 में अटैक हुआ था. इस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ग्राउंड जीरो' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. इमरान हाशमी इसमें बतौर लीड नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

इस बार शनिवार के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इंडियन क्रिकेटर्स हंसी के ठहाके लगाते नजर आने वाले हैं. इस बार ऋषभ पंत, गौतम गंभीर, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल शो में दिखाई देंगे. 

  • 8/8

अक्षय कुमार और आर माधवन की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फैन्स अब इसे बेझिझक कभी भी ओटीटी पर देख सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement