Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: वीकेंड का मजा होगा दोगुना, देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/8

फरवरी का आखिरी हफ्ता चल रहा है और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और थिएटर्स में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जो आपके मनोरंजन के कोशंट का हाई रख सकती हैं. 'पोचर' से लेकर थिएटर में 'आर्टिकल 370' रिलीज हुई है, जिनकी ग्रिपिंग कहानी आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी. इस वीकेंड इन फिल्मों और वेब सीरीज को आप देख सकते हैं. 

  • 2/8

यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में रिलीज हुई है. इसमें यामी एक इंटैलिजेंस ऑफिसर की भूमिका अदा करती नजर आ रही हैं. नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर आदित्य सुहास ने इसे डायरेक्ट किया है. 

  • 3/8

'द बीस्ट इन द जंगल' नॉवल पर आधारित फिल्म 'बीस्ट' आप अमेजन पर देख सकते हैं. एक परिवार जंगल घूमने जाता है, जहां उनपर शेर अटैक कर देते हैं.

Advertisement
  • 4/8

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम है 'बर्निंग बॉडी'. ये साइकोथ्रिलर कहानी पर बेस्ड है. सीरियल किलिंग भी इसमें दिखाई गई है. ट्रू स्टोरी पर बनी है. 

  • 5/8

फिल्ममेकर रिची मेहता की वेब सीरीज 'पोचर' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. 8 एपिसोड की ये सीरीज आपको हाथियों पर होने वाले आत्याचार पर सोचने को मजबूर कर देगी. इसमें रौशन मैथ्यू, दिब्येंदू भट्टाचार्या और निमिशा सजायन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

  • 6/8

'फाइनल डेस्टिनेशन' फिल्म के बारे में तो आपने सुना ही होगा. अमेजन प्राइम पर इसके 6 पार्ट्स मिल जाएंगे. कहानी सबमें सिर्फ इतनी सी है कि कुछ लोगों को सपने में पहले से ही उनकी मौत का किस्सा दिख जाता है. 

Advertisement
  • 7/8

वेब सीरीज 'रैचिड' भी आप देख सकते हैं. सीरियल किलिंग और साइकोथ्रिलर कहानी पर बेस्ड इस सीरीज में पॉला जॉनसन लीड रोल में नजर आ रही हैं, जिन्होंने एक नर्स की भूमिका अदा की है. नेटफ्लिक्स पर ये उपलब्ध है. 

  • 8/8

सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सनफ्लावर 2' लेकर आ रहे हैं. जी5 पर ये 1 मार्च को रिलीज होगी. कहानी काफी कॉमेडी है, टाइम पास के लिए आप इसे भी देखना ट्राय कर सकते हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement