बीते कई दिनों से पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ के पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग शादी और अफेयर की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. अब इन खबरों पर नेहा और रोहनप्रीत ने मुहर लगा दी है. ये कंफर्म हो गया है कि नेहा और रोहनप्रीत रिलेशनशिप में हैं.
नेहा और रोहनप्रीत दोनों ने अपने इंस्टा पर साथ में एक फोटो शेयर की है. इसे साझा करते हुए नेहा ने लिखा- तुम मेरे हो@rohanpreetsingh ♥️😇#NehuPreet 👫🏻. वहीं रोहनप्रीत ने भी नेहा संग फोटो शेयर कर लिखा- मेरी जिंदगी से मिलिए.@nehakakkar 👰🏻😍😍♥️♥️😇🧿 #NehuPreet ♥️
बस इसी के साथ दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत दोनों को फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. सभी दोनों के साथ होने पर काफी खुश हैं.
हालांकि उनकी शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. नाही नेहा और रोहन ने शादी की अटकलों पर कोई जवाब दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा और रोहनप्रीत के इसी महीने की 24 तारीख को शादी करने की खबरें हैं. दोनों की शादी दिल्ली में होगी. अब देखना होगा कि उनकी शादी की इन खबरों में कितनी सच्चाई साबित होती है.
मालूम हो, पिछले दिनों नेहा और रोहनप्रीत ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था. नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. दोनों साथ में क्यूट और परफेक्ट कपल नजर आते हैं.
हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत की उनकी फैमिली के साथ एक फोटो भी वायरल हुई. जिसे लेकर कयास हैं कि ये रोका सेरेमनी की फोटो है. सामने आई फोटो में नेहा-रोहनप्रीत ने एक-दूजे का हाथ पकड़ा हुआ था.
नेहा के लव लाइफ की बात करें तो वे एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर चुकी हैं. दोनों ने अपने रिलेशन को पब्लिक किया था. वे दोनों भी एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे. लेकिन बाद में उनका रिश्ता टूट गया था.
नेहा और रोहनप्रीत के अफेयर की खबरों पर हिमांश ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- अगर नेहा वाकई शादी कर रही हैं तो उन्हें बहुत खुशी है कि वह मूव ऑन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी की जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए.
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने चार साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. साल 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया था. दोनों के ब्रेकअप ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं. नेहा हिमांश संग ब्रेकअप के बाद काफी टूट गई थीं. वे रियलिटी शो के मंच पर हिमांश को याद कर खूब रोई भी थीं.