मलाइका अरोड़ा फैंस को फैशन गोल्स देने में कभी पीछे नहीं रहती हैं. अक्सर जिम आउटफिट्स में नजर आने वाली मलाइका अरोड़ा के पार्टी लुक्स की बात ही कुछ होती है. अब एक बार फिर वह फैंस को आउटफिट गोल्स दे रही हैं.
मलाइका अरोड़ा हाल ही में बहन अमृता अरोड़ा की हाउस पार्टी में पहुंचीं, जहां उन्हें चेरी रेड कलर के बेहद क्यूट और खूबसूरत आउटफिट में देखा गया. 43 साल की मलाइका गूची के चेरी शॉर्ट सूट को पहनकर अमृता की हाउस पार्टी में पहुंची थीं, जिससे नजरें हटा पाना मुश्किल था.
इस पार्टी में उनके साथ बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी थे. साथ ही करण जौहर, गौरी खान, करिश्मा कपूर, महीप कपूर, मनीष मल्होत्रा, सीमा खान और नताशा पूनावाला भी इस पार्टी में पहुंची थीं. हालांकि मलाइका और अमृता की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान पार्टी से मिसिंग थीं.
इस पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और मलाइका का जबरदस्त आउटफिट चर्चा का विषय बना हुआ है. गूची के कलेक्शन से निकले इस सैटिन को-ऑर्ड सेट में मलाइका अरोड़ा गजब ढा रही थीं. साथ ही इसकी कीमत भी हैरान करने वाली है.
मलाइका के इस चेरी कलर की गूची जर्सी जैकेट की कीमत 1100 यूरो यानी लगभग 94,434 रुपये और जर्सी शॉर्ट्स 650 यूरो यानी लगभग 55,797 रुपये की है. इसका मतलब है कि मलाइका अरोड़ा का यह क्यूट आउटफिट तकरीबन 1,50,231 रुपये का है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब मलाइका अरोड़ा लाखों का आउटफिट पहनकर किसी पार्टी में पहुंची हों. मलाइका के कई आउटफिट्स समय-समय पर चर्चा में आते रहते हैं. इसके अलावा उनका कुछ भी कैरी कर लेने का अंदाज फैंस को पसंद है.
अमृता अरोड़ा की हाउस पार्टी की बात करें तो यह मिड वीक पार्टी मस्ती से भरी हुई थी. स्टार्स यहां रिलैक्स करने और खुशनुमा समा बिताने पहुंचे थे, जो फोटोज से साफ है.
फोटोज: योगेन शाह और इंस्टाग्राम