शाहरुख खान के करियर की सबसे हिट और यादगार फिल्मों में से एक कुछ कुछ होता है को रिलीज हुए आज 22 साल हो चुके हैं. ये फिल्म 16 अक्टूबर साल 1998 को रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी और अनुपम खेर ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म के डायलॉग्स काफी लोकप्रिय हुए थे और हम आपको आज बताने जा रहे हैं फिल्म के कुछ सबसे यादगार डायलॉग्स.
"हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है... और प्यार एक बार ही होता है."
"कुछ कुछ होता है राहुल, तुम नहीं समझोगे"
"तुस्सी जा रहे हो... तुस्सी ना जाओ"
"मैं लड़कियों के पीछे नहीं भागता... लड़कियां मेरे पीछे भागती हैं."
"प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उससे प्यार नहीं कर सकता."
"प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उससे प्यार नहीं कर सकता."
"जबसे तुमने प्यार को समझा है, प्यार को जाना है... सिर्फ उसी से प्यार किया है."
[Image Credit: Dharma Productions]