एक्ट्रेस किम शर्मा और टेनिस स्टार लिएंडर पेस की लव स्टोरी गुजरते दिन के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही है. दोनों साथ में वेकेशंस, पार्टीज और वर्कआउट प्रैक्टिस करते नजर आते हैं. हाल ही में कपल ने अपने दोस्त की वेडिंग भी साथ में अटेंड की. इस वेडिंग फंक्शन से किम ने लिएंडर के साथ कुछ फोटोज शेयर की है.
इन तस्वीरों में किम और लिएंडर ट्रेडिशनल आउटफिट में एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. किम ने ऑरेन्ज कलर का लहंगा कैरी किया है. मोती और कुंदन की जूलरी और खुले बालों में वे लाजवाब लग रही हैं.
एक्ट्रेस के होठों की वाइड स्माइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. वहीं लिएंडर पेस भी कम हैंडसम नहीं लग रहे. उन्होंने सफेद कुर्ता पायजामा और सिर पर ऑरेन्ज पगड़ी पहनी है.
किम ने इस वेडिंग एल्बम में अपने आउटफिट को फ्लॉन्ट करते सोलो फोटोज भी शेयर किए हैं. उनकी मुस्कान बता रही है कि एक्ट्रेस कितनी खुश हैं.
लाजिमी है खुशी का मौका है और साथ में अपने प्यार का साथ भी. लिएंडर भी किम को गले लगाए बेहद खुश लग रहे हैं. फैंस ने भी किम और लिएंडर की जोड़ी की तारीफ की है.
एक यूजर ने लिखा 'आप दोनों वाकई एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं. बहुत ही ग्रेसफुल.' एक ने लिखा 'आप दोनों शानदार लग रहे हैं.' कई लोगों ने किम की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने तो लिखा 'आप आज भी 20 साल की लड़की लगती हैं.'
किम और लिएंडर ने कुछ समय पहले बहामास में एक्ट्रेस का 42वां बर्थडे मनाया था. दोनों एक साथ वेकेशंस से कई तस्वीरें भी साझा करते आए हैं. पिछले साल जुलाई में दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में आई थी.
बाद में गोवा वेकेशन से फोटोज सामने आईं जिसपर किम और लिएंडर के रिलेशन की अफवाहों ने और भी ज्यादा तूल पकड़ा. इसके कुछ समय बाद दोनों ने अपने रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लगाई. आज दोनों खुलकर एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते नजर आते हैं.
Photos: @kimsharma_official