बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने रविवार, 31 जनवरी को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस बार बड़े बर्थडे बैश के बजाए अमृता ने अपने घर चाय-चाट पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उनके परिवार समेत दोस्तों ने शिरकत की.
अमृता अरोड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक्ट्रेस करीना कपूर खान उनके घर पहुंची. करीना ने इस खास मौके के लिए खूबसूरत कफ्तान पहने नजर आईं. उनका आउटफिट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. उनका इस आउटफिट में कमाल लग रही थीं.
इस पार्टी में करीना के साथ करिश्मा कपूर, नताशा पूनावाला, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और मलाइका अरोड़ा भी पहुंची थीं. मनीष मल्होत्रा ने पार्टी की इनसाइड फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बर्थडे पार्टी में अमृता अरोड़ा बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. उन्होंने ग्रीम कलर का सुंदर गाउन पहना था. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ उनकी यह फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही है.
तस्वीरों से जाहिर हैं कि अमृता अरोड़ा का बर्थडे काफी स्पेशल रहा है. उन्होंने अपने गर्ल गैंग, परिवार और अन्य दोस्तों के साथ खूब मस्ती की. मलाइका अरोड़ा के पोस्ट के मुताबिक यह पार्टी चाय, चाट और चैट से भरी हुई थी.
वैसे मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वह अमृता अरोड़ा के घर अपने परिवार और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थीं. इस मौके पर अमृता के घर के बाहर पैपराजी ने मलाइका, उनके माता-पिता और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के फोटोज क्लिक किए.
मलाइका अरोड़ा के साथ उनके बेटे अरहान खान भी थे. मौसी अमृता अरोड़ा के जन्मदिन की पार्टी में अरहान ने भी अच्छा समय बिताया. मलाइका पार्टी के लिए सामान और अमृता के लिए गिफ्ट ले जाती हुईं नजर आई थीं.
इस पार्टी के लिए मलाइका अरोड़ा ने बेहद खूबसूरत आउटफिट चुना था. उन्होंने सफेद रंग की शर्ट ड्रेस और सफेद बूट पहने थे. हाथ में सामान लिए हुए उन्हें देखा गया था. मलाइका का आउटफिट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
करिश्मा कपूर भी इस पार्टी के लिए व्हाइट आउटफिट पहने नजर आईं. करिश्मा ने व्हाइट कुर्ता और पायजामा पहना था. उनका सिंपल-सा आउटफिट काफी अच्छा था.
फोटोज- योगेन शाह