कंगना रनौत का हमेशा से ही बागी स्वभाव रहा है. खुलकर बोलना, बिना हिचके अपनी हर बात कह देना, ये कंगना का एक स्टाइल बन गया है. कंगना बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम जरूर करती हैं, लेकिन इसी इंडस्ट्री को कई बार आईना दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है.
एक ऐसा ही मौका कंगना को तब मिला था जब वे करण के शो कॉफी विद करण में गई थीं. उस एक एपिसोड ने हमेशा के लिए करण जौहर और कंगना के रिश्ते को बदल दिया था.
उस एक एपिसोड की वजह से बॉलीवुड में नेपिटिज्म, आउटसाइडर-इनसाइडर की डिबेट शुरू हो गई थी. कंगना ने ना सिर्फ करण पर निशाना साधा था, बल्कि बॉलीवुड के खान्स पर भी टिप्पणी की थी.
एपिसोड के शुरुआत में ही कंगना ने अपनी सक्सेक का क्रेडिट करण जौहर को दे दिया था.कंगना ने कहा था- अगर आप यहां बैठे मेरी बुराई नहीं करते, अगर आप मेरी इंग्लिश का मजाक नहीं बनाते, तो मैं शायद यहां तक नहीं पहुंच पाती.
कंगना सिर्फ यहीं रुक गईं हो तो ऐसा नहीं था. कंगना ने तो करण के शो पर यहां तक कह दिया था कि डायरेक्टर दूसरे के मुंह में अपने शब्द रखने की कोशिश करते हैं. करण ने कंगना से पूछा था कि आलिया आपके एयरपोर्ट लुक्स पर कमेंट कर रही थीं. वो जानना चाहती थीं कि आप कहां जाती हैं. इस पर कंगना ने तंज कसते हुए कहा था- आपने आलिया से पूछा था कि वे किसे स्टॉक करना पंसद करेंगी, उस सवाल के जवाब में आलिया ने कंगना का नाम लिया था. इसका मतलब आप लोगों के मुंह में शब्द डालते हैं और अब उस सवाल को बदलकर मुझ से पूछ रहे हैं.
करण जौहर उस शो में कंगना से खासा परेशान हो गए थे. एक वक्त तो उन्होंने भी कह दिया था कि आज मेरी बहुत बुराई की गई है और मुझे जमकर निशाने पर लिया गया है.
लेकिन ये विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ था. जब करण ने कंगना से उनकी बॉयोपिक के बारे में पूछा, तो कंगना ने उस पर सीधे बोल दिया कि उनकी बॉयपिक में विलेन के रोल में करण जौहर होंगे जो आउटसाइडर्स की तरफ काफी असहिष्णु रहते हैं और सिर्फ स्टार किड्स को मौका देते हैं.
इस सब के अलावा कंगना रनौत ने उस शो में ही ये साफ कर दिया था कि उन्हें किसी भी खान के साथ काम करने में इंट्रेस्ट नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा था कि उनके साथ काम करने का फायदा नहीं क्योंकि उन फिल्मों में उनका रोल छोटा होगा. वहीं कंगना ने ये भी कहा कि अगर उन्हें खान्स के बराबर काम या रोल मिले तो वे करने के बारे में सोच सकती हैं.
उस एपिसोड में कंगना रनौत ने उन अभिनेत्रियों पर भी निशाना साधा था जो फेयनेस क्रीम के एड करती हैं. उन्होंने कहा था- मेरे पास साल के सबसे बेहतरीन गाने होते हैं. मैं किसी फेयनेस क्रीम को प्रमोट नहीं करती हूं. इस वजह से कई इंटरनेशनल प्रोडक्ट मेरे हाथ से छिटक जाते हैं. लेकिन हमे जिंदगी में कुछ फैसले लेने पड़ते हैं.
जब शो के एंड में शाहिद कपूर से पूछा गया कि फिल्म रंगून में कंगना संग बोल्ड सीन कर उन्हें कैसा लगा, इस पर कंगना ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि उन सीन्स के बारे में ऐसे बात करना तुच्छ है. उन्होंने बताया था कि उन सीन्स को करने में किसी एक्टर को मजा नहीं आता है, बल्कि काफी मेहनत करनी पड़ती है.