'कभी खुशी कभी गम' हिंदी सिनेमा की एक ऐसी आइकॉनिक फिल्म है, जो आज भी लोगों के दिलों में बसती है. K3G को रिलीज हुए 21 साल हो चुके हैं. लेकिन इस फैमिली एंटरटेनर का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. करण जौहर की K3G को बार-बार देखने के बाद भी कभी बोरियत नहीं होती. आज भी ये हिंदी सिनेमा की टॉप फिल्मों में शुमार है.
फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, करीना, अमिताभ, ऋतिक रोशन और जया बच्चन एक साथ पर्दे पर नजर आए. सभी सितारों के किरदारों को लोगों ने खूब सराहा. लेकिन क्या आपको K3G के लड्डू याद हैं? जिन्होंने फिल्म में शाहरुख खान के छोटे भाई और ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार निभाया था.
'कभी खुशी कभी गम' में रोहन (लड्डू) का किरदार निभाने वाले एक्टर कविश मजूमदार अब बड़े हो गए हैं. K3G चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनकी पहली फिल्म थी. बचपन में गोलू-मोलू दिखने वाले कविश मजूमदार का लुक बड़े होकर पूरी तरह से बदल गया है. उन्होंने अपना काफी वेट लॉस किया है और उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देखकर आप उन्हें पहली नजर में पहचान भी नहीं पाएंगे.
कविश मजूमदार की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर फैंस भी हैरान हैं. लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि फिल्म में चबी दिखने वाले कविश मजूमदार अब फैट से फिट हो गए हैं. उनका फेस भी काफी बदल गया है. कविश मजूमदार का बदला लुक वाकई में चौंकाने वाला है.
कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान के छोटे भाई रोहन का किरदार निभाकर कविश मजूमदार को घर-घर में पहचान मिली थी. उनके स्वीट इनोसेंट किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, करीना और ऋतिक रोशन संग काम करने के बाद कविश एक दम से फिल्मी पर्दे से गायब हो गए. कविश लंबे ब्रेक के बाक वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आए थे. इसके अलावा वो रितेश देशमुख की बैंकचोर में भी दिखे.
हालांकि, कविश को उनके बदले लुक की वजह से कई लोग पहचान भी नहीं पाए. फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा कविश फिल्म लक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं.
सालों बाद कभी खुशी कभी गम के लड्डू यानी कविश मजूमदार से मिलकर और उनका बदला हुआ लुक देखकर आपको कैसा लगा, कमेंट सेक्शन में बताना मत भूलिएगा.
(Photos Credit: Kavish Majmudar Instagram)