Advertisement

बॉलीवुड

हेमा मालिनी को कैसे मिला था 'ड्रीम गर्ल' का टैग, इसके पीछे है बड़ी स्ट्रैटिजी

aajtak.in
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी शुक्रवार को अपना 72वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. फिल्मी और राजनीतिक करियर में कामयाब रहीं हेमा के बारे में कम लोग जानते हैं कि वह कभी फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थीं. उन्हें डांस से बहुत प्यार था और वह एक प्रोफेशनल डांसर थीं. हेमा की मां चाहती थीं कि वह फिल्मों में भी हाथ आजमाएं.

  • 2/7

हिंदी फिल्मों की बात करें तो हेमा की पहली फिल्म 'सपनों का सौदागर' थी. इस फिल्म में राज कपूर लीड हीरो थे और इसे प्रोड्यूस किया था बी अनंतस्वामी ने. मेकर्स दरअसल फिल्म के लिए बज बनाने के लिए एक वन लाइनर ढूंढ रहे थे.

  • 3/7

काफी सोचने के बाद अनंतस्वामी को आइडिया आया और उन्होंने हेमा की फोटो के नीचे Raj Kapoor's Dream Girl (राज कपूर की ड्रीम गर्ल) लिख दिया. उन्हें लगा कि शायद इससे फिल्म में दर्शकों की रुचि बढ़ेगी.

Advertisement
  • 4/7

इसे पूरा करने के लिए उन्होंने एक टैगलाइन क्रिएट की- 45 year old Raj Kapoor with 20 year old Hema Malini. ये एक पब्लिसिटी स्टंट जैसा था.

  • 5/7

हालांकि ये स्टंट भी कुछ काम नहीं आया और फिल्म ने औसत बिजनेस किया. फिल्म की रिलीज के बाद मीडिया और फैंस हेमा को ‘ड्रीम गर्ल’ ही बुलाने लगे. ये हेमा के लिए काफी फायदेमंद रहा.

  • 6/7

हेमा मालिनी ने फिल्म ड्रीम गर्ल में भी लीड रोल प्ले किया था. धर्मेंद्र स्टारर इस फिल्म का निर्देशन प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था और इसी फिल्म में ड्रीम गर्ल टाइटल ट्रैक डाला गया था जो काफी लोकप्रिय हुआ.

Advertisement
  • 7/7

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement