9 साल पहले एक्टिंग करियर पर अचानक ब्रेक लगा. वजह रही, पिता हैरी बवेजा का निधन. स्ट्रोक के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया था. परिवार की जिम्मेदारी और फिल्म स्टूडियो, सबकुछ एक्टर हरमन बवेजा के कंधों पर आ गया था.
खुद के लिए करियर में चॉइस करना हरमन के लिए काफी मुश्किल रहा. हरमन ने सोचा कि वो एक्टिंग करेंगे, लेकिन सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे जो उन्हें पसंद आते हैं.
कुछ साल पहले वेब सीरीज 'स्कूप' में ये नजर आए थे. करिश्मा तन्ना के साथ इन्होंने स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. वेब सीरीज में फैन्स तो इन्हें पहचान ही नहीं पाए थे.
पर परिवार की लेगेसी को हरमन ने कभी नहीं छोड़ा. फिल्म स्टूडियो संभाला और इसके अंतर्गत कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया.
बीते साल 'मिसेस' फिल्म का प्रोडक्शन हरमन के फिल्म स्टूडियो ने ही संभाला था. हर ओर इस फिल्म की वाहवाही हुई थी. फिल्म में सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आई थीं.
हाल ही में हरमन बवेजा, आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर नजर आए. पहले से हरमन की फिजीक में काफी बदलाव दिखे.
हरमन का थोड़ा वजन बढ़ चुका है. फैन्स ने जब हरमन को देखा तो उनका कहना रहा कि हरमन पहले से बूढ़े दिख रहे हैं. दाढ़ी सफेद हो चुकी है.
चेहरे पर भी काफी फैट नजर आ रहा है. शायद हरमन खुद का ख्याल नहीं रख रहे हैं. एक्टर-प्रोड्यूसर हरमन का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स चकरा रहे हैं.