टीवी शो शाका लाका बूम बूम की करुणा और ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया की क्यूट प्रिया अब बहुत बड़ी हो गई हैं. एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी लम्बे समय से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं और अब उन्होंने 50 फिल्मों में काम कर लिया है. एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में बताया कि उनकी 50वीं फिल्म माहा पर काम करना उनके लिए बेमिसाल था. अपनी इस नई फिल्म के बारे में बात करते हुए हंसिका ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट से बेहद खुश हैं. निर्देशक यूआर जमील की बनाई यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी.
हंसिका मोटवानी साउथ सिनेमा का जाना माना नाम हैं. उन्होंने साल 2007 में अपनी पहली तेलुगू फिल्म में काम किया था. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ और फिर तमिल सिनेमा में एंट्री की. हंसिका मोटवानी अब लगभग 30 साल की हो गई हैं और उन्होंने अपनी 50वीं फिल्म को भी पूरा कर लिया है. हालांकि इसके साथ वह कई विवादों में भी आई हैं.
ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में हंसिका को बत्तौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था. फिल्म में वह बेहद क्यूट अंदाज में नजर आई थीं. हालांकि इसके कई सालों बाद हंसिका को हिमेशा रेशमिया संग फिल्म आपका सुरूर में देखा गया. यहां उन्हें इतना बड़ा देखकर लोगों को होश उड़ गए थे. किसी के लिए भी यकीन नहीं हो रहा था कि छोटी सी हंसिका इतनी जल्दी बड़ी कैसे हो गईं.
साल 2007 में हंसिका जब हिमेश के साथ आपका सुरूर में नजर आईं तब वह 18 साल की थीं. हालांकि उनके नाम पर यह विवाद खड़ा हो गया था कि हंसिका ने अपने आप को जल्दी बड़ा करने के लिए ग्रोथ हार्मोन ट्रीटमेंट की थी, जिससे उन्हें फिल्मों में लीडिंग रोल्स मिलने लगें. हालांकि इस बात को लेकर हंसिका ने कभी कुछ नहीं कहा.
अपने करियर में हंसिका ने बढ़िया काम करके दिखाया है और अपनी अलग पहचान बनाई है. हालांकि बहुत सी बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर और फोटोशूट्स को लेकर भी हंसिका ने सुर्खियों में जगह बनाई है. उनकी न्यूड फोटोज और बिकिनी फोटोज एक समय पर लीक हो गई थीं, जिन्हें लेकर काफी विवाद हुआ था.
इस बारे में हंसिका काफी परेशान हुई थीं. लोगों के रिएक्शन इन फोटोज पर काफी बुरे रहे थे, जिसको लेकर उन्होंने बात की थी. हंसिका ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने उन्हें बोला कि फोटो लीक होने से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने बिकिनी शूट्स पहले करवाए हैं. हंसिका ने कहा था कि उन्हें लोगों के रिएक्शन से दुख हुआ था.
हंसिका की 50वीं फिल्म माहा को लेकर भी भी विवाद हो चुका है. माहा का पोस्टर के रिलीज होने के बाद इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था. कारण था हंसिका का साधवी की कॉस्टयूम में बैठकर चिल्लम पीना. हंसिका पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगाया था.
(Photo Credit- Hansika Motwani Instagram/@ihansika)