Advertisement

बॉलीवुड

खुशी कपूर से शनाया तक, इन यंग बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के ट्रेंड्स आपको भी करने चाहिए फॉलो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • 1/11

जेनरेशन जी (Generation Z), जिन्हें जेन जी (Gen Z) या zoomers के नाम से जाना आता है, युवा पीढ़ी के बच्चे हैं. Gen Z की फैशन चॉइस को सबसे बेहतरीन माना जाता है. लंबे मोजों से लेकर मॉम जीन्स तक बहुत ऐसी चीजें हैं जिन्हें Gen Z ट्रेंड में वापस लेकर आए हैं. बॉलीवुड में भी नई पीढ़ी की एक्ट्रेसेज जैसे शनाया कपूर, खुशी कपूर, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर ने फैशन को अलग मोड़ दिया है. 

Gen Z के फशियन स्टाइल को रिस्की, बोल्ड और एक्सपेरिमेंट वाला माना जाता है और इन सेलेब्स ने भी ऐसा ही कुछ करके दिखाया है. अलग डिजाइन, पैटर्न, कलर पैलेट, प्रिंट्स और मटीरियल तक सबकुछ इनके कपड़ों में देखने को मिलता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं वो कौन से Gen Z ट्रेंड्स हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं. 

  • 2/11

लूज-फिट ट्रेंड 

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि Gen Z के अलावा कोई भी यूनिसेक्स कपड़ों को कैरी नहीं कर सकता है. किसी भी आउटफिट को कंटेम्पररी, शीक और उबर स्टाइलिश बनाने का हुनर उनमें है. Gen Z की तरह आप भी अपने वार्डरॉब में डिस्ट्रेस्ड जींस, बैगी मॉम जींस, ओवरसाइज टी-शर्ट, जुम्बर, बैगी जैकेट जैसी चीजों को एड कर सकते हैं. 

  • 3/11

मिनी सनीज 

Gen Z ने 90s के मिनी सनग्लासेस वाले ट्रेंड्स को वापस हमारे सामने लाकर खड़ा कर दिया है. स्ट्रीट स्टाइल और एथलीजर लुक के लिए यह एकदम परफेक्ट हैं. आपको इस सनग्लासेस में कई कलर्स और शेप्स भी मिल सकते हैं.

Advertisement
  • 4/11

हेयर स्कार्फ 

अपने बालों को एक नया लुक देना है तो हेयर स्कार्फ का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए. हेयर स्कार्फ इस जनरेशन के टॉप ट्रेंड बनकर उभरे हैं. यह ना सिर्फ आपके बालों को बाहर की गंदगी से बचाते हैं बल्कि उन्हें फैशनेबल लुक भी देते हैं. 

  • 5/11

ग्राफिक स्वेटशर्ट

ग्राफिक स्वेटशर्ट्स और एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट्स का एक अलग फैनबेस है. इसमें गहरी मीनिंग वाले स्लोगन से लेकर स्टाइलिश सोशल मैसेज और कॉलेज और वेकेशन की यादों को ताजा करने वाले डिजाइन तक सब शामिल है. यह आपको कूल और कैजुअल लुक देते हैं. 

  • 6/11

प्लीटेड स्कर्ट्स

हम सभी ने स्कूल के दिनों में प्लीटेड स्कर्ट्स पहनी हुई हैं. उस समय हमें यह उतनी पसंद नहीं थीं, जितना अब यह ट्रेंड में छाई है. आप इन्हें किसी भी तरह स्टाइल कर सकते हैं. आप इसके ऊपर बेसिक स्वेटशर्ट पहन सकते हैं, वरना टी-शर्ट. इसके साथ आप लोफर्स या जूते भी स्टाइल कर सकते हैं. 

Advertisement
  • 7/11

लंबे सॉक्स 

वो दिन चले गए हैं जब आप अपने सॉक्स को छुपाया करते थे. जी हां, यह जमाना बल्की और लम्बे सॉक्स को पहनने का है. इन्हें आप स्कर्ट्स, शॉर्ट्स और स्वेट पैंट्स के साथ पहन सकते हैं. 

  • 8/11

नॉन स्किनी जींस 

स्किनी जींस हम सभी को पसंद है लेकिन गर्मी और मानसून के महीने में इन्हें पहनना सिरदर्द वाला काम है. Gen Z ने हाई वेस्ट वाली स्किनी जींस को पीछे छोड़ ढीली जींस को अपना लिया है. क्रॉप टॉप्स, फिट शर्ट, टी-शर्ट, हूडी और जैकेट के साथ यह कमाल लगती है. 

  • 9/11

माइक्रो और बैगेट बैग्स 

Valentino, Hermès, Jacquemus जैसे बड़े फैशन डिजाइनर ने अपने रनवे पर माइक्रो बैग्स को दिखाया है. यह बैग कैरी करने में आसान हैं और आपका जरूरी सामान रखने के लिए बेस्ट हैं. 

Advertisement
  • 10/11

नॉवल्टी प्रिंट्स 

नॉवल्टी प्रिंट्स बढ़िया तस्वीरों और फुल सीन्स वाली हो सकती हैं. यह विंटेज पीस आपके पास होना मान लीजिए जरूरी है. आप इन्हें हाई वेस्ट जींस, स्कर्ट और एंकल लेंथ बूट्स के साथ कैरी कर सकते हैं. 

  • 11/11

आर्म वार्मर्स 

आर्म वार्मर्स सेलेब्स संग Gen Z के नए फेवरेट हैं. तापमान नीचे गिरने पर तो यह काम आते ही हैं साथ ही यह आपके आउटफिट को अलग ही बना देते हैं. चटख रंगों में आने वाले आर्म वार्मर्स का इस्तेमाल आपको नया लुक देगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement