Advertisement

बॉलीवुड

दीया मिर्जा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर की थ्रोबैक फोटोज, बेटे अव्यान को कहा थैंक्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस दीया मिर्जा जबसे मां बनी हैं उनकी खुशी सातवें आसमान पर है. दीया अपनी खुशी को वक्त-वक्त पर फैंस संग जाहिर भी करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की है और मदरहुड पर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की है.
 

  • 2/8

एक्ट्रेस ने 3 फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान ब्लू कलर के गाउन में हैं. एक्ट्रेस ने एक फोटो बैकसाइड की एक फ्रंट साइड की और एक कॉर्नर की शेयर की है.

  • 3/8

फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- मेरी नजर में मां बनना कुदरत द्वारा दिया गया सबसे खास तोहफा है. सारा जीवन रोशनी और आनंद से भरा नजर आता है. प्रेग्नेंट होने से लेकर मां बनने तक हर एक पल ऐसा लगता है कि प्रकृति मुझे जादुई अंदाज में नजर आ रही है.
 

Advertisement
  • 4/8

और हां, प्रिमैच्योर डिलीविरी और कॉम्प्लिकेशन्स के ट्रॉमा से गुजरना मेरे लिए कभी भी आसान नहीं रहा है. मगर फिर भी अव्यान आजाद, तुमने इतनी बाधाओं के बाद भी मुझे मां के रूप में पसंद किया ये भरोसा मुझे खुशी देता है.

  • 5/8

मेरे अनमोल रतन मुझे अपनाने के लिए शुक्रिया. मुझे थामने के लिए शुक्रिया. मुझे प्यार की ताकत का एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया. तुम प्यार हो. #FlashbackFriday.ये तस्वीर उस दौरान की है जब मैं 4 महीने की प्रेग्नेंट थी. 

  • 6/8

बता दें कि फोटोज पर दीया ने पूरा क्रेडिट भी दिया है. उन्होंने वैभव रेखी का नाम मेंशन करते हुए लिखा- '📸 Papa @vaibhav.rekhi.' फैंस फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं और दीया की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

एक शख्स ने लिखा- आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो और हमेशा खुश रहो. एक दूसरे शख्स ने लिखा कि- आप ये डिजर्व करती हो. एक अन्य शख्स ने लिखा- ढेर सारी बधाई. एक फैन ने लिखा- ग्रेसफुल लेडी. 

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @diamirzaofficial

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement