बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल के पिछले दिनों फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी संग सगाई करने की खबरें चर्चा में आई थीं. एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने विद्युत और नंदिता की फोटो शेयर करते हुए बधाई दी थी. जिसमें नंदिता रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आईं.
अब विद्युत ने अपनी सगाई को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने नंदिता संग फोटो शेयर की है. एक फोटो में वो नंदिता के साथ दीवार पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो ताज महल के सामने की है.
विद्युत ने गर्लफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- कमांडो स्टाइल में किया. 💍 01/09/21. वहीं नंदिता ने भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं.
उन्होंने लिखा- अब और लटकाए नहीं रख सकती... हां कह दिया!!1-9-21💍🧗♀️💞. सोशल मीडिया पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं.
डब्बू रतनानी, दीया मिर्जा, तुषार कपूर, अनन्या पांडे, रिद्धिमा कपूर, तनीषा मुखर्जी जैसे स्टार्स ने उन्हें विश किया है. बता दें कि नंदिता एक फैशन डिजाइनर हैं. वो बड़े सेलिब्रिटीज के के लिए कपड़े डिजाइन करती हैं.
विद्युत की बात करें तो उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर पहचान मिली है. कमांडो फिल्म सीरीज ने उन्हें नेम-फेम दिया. फिल्म में उनका एक्शन अमेजिंग था.
इसके अलावा वो खुदा हाफिज, जंगली, यारा, फोर्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अब वो फिल्म सनक में दिखेंगे.
फोटोज- विद्युत जामवाल इंस्टाग्राम