एक्ट्रेस चारु असोपा के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली है. एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शुक्रवार को अपनी तस्वीरें शेयर कर ये खबर फैंस संग साझा की. उनके पति राजीव सेन ने भी पिता बनने की गुडन्यूज शेयर की है.
चारु और राजीव अपनी जिंदगी में नए मेहमान का वेलकम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. दोनों का ये पहला बच्चा होगा. एक इंटरव्यू में चारु ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबर पर सुष्मिता सेन का क्या रिएक्शन था.
चारु ने कहा- सुष्मिता दीदी काफी एक्साइटेड हैं. वो मुझे वॉइस नोट्स भेजती रहती हैं. जो भी मैसेज वो भेजती हैं वे शानदार होते हैं. वे काफी खुश हैं और बच्चे के दुनिया में आने का इंतजार कर रही हैं.
सुष्मिता ही नहीं, उनकी बेटियां भी घर में नए मेहमान के आने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. चारु के बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई तस्वीर पर कमेंट करते हुए रेने ने लिखा- मामी सा, अपने छोटे मेहमान को पैंपर करने का इंतजार नहीं हो पा रहा है.
चारु के सुष्मिता सेन से अच्छे रिश्ते हैं. दोनों अक्सर साथ में ट्रिप पर या हैंगआउट पर जाते हैं. चारु से जब भी सुष्मिता सेन के बारे में पूछा जाता है वो उनकी तारीफ करते नहीं थकती हैं. राजीव सुष्मिता सेन के इकलौते भाई हैं. दोनों भाई-बहनों में भी बहुत प्यार है.
बता दें, चारु का अभी पहला ट्राइमेस्टर चल रहा है. उनकी डिलीवरी नवंबर में होने की संभावना है. कपल को सोशल मीडिया पर फैंस समेत सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं. चारु और राजीव ने 7 जून 2019 को शादी की थी.
चारु और राजीव की पर्सनल लाइफ अभी चाहे सही ट्रैक पर चल रही है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों के बीच की अनबन पब्लिक हो गई थी. दोनों की शादी को 1 साल भी नहीं हुआ था कि उनमें लड़ाई हो गई थी और वे अलग-अलग रहने लगे.
लेकिन बाद में उन्होंने विवाद सुलझा लिया था. अब दोनों हैप्पी कपल हैं. सोशल मीडिया पर वे अपनी रोमांटिक फोटो भी शेयर करते हैं. दोनों के फैंस उन्हें साथ देखकर काफी खुश हैं.
Photos: Charu asopa Instagram