Advertisement

बॉलीवुड

प्रियंका से कैटी पेरी तक, इन सेलेब्स का फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन रहा राजस्थान, अब कटरीना-विक्की की बारी!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • 1/8

डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड फॉलो करते हुए बॉलीवुड के rumoured कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के राजस्थान में आलीशान वेडिंग करने की चर्चा है. विदेशी लोकेशन को ना चुनकर कटरीना और विक्की ने राजस्थान के खूबसूरत किले में शाही शादी करने का फैसला किया है. वैसे दोनों के शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है. लेकिन उनका राजस्थान को वेडिंग डेस्टिनेशन चुनना नया नहीं है.
 

  • 2/8

इससे पहले भी राजस्थान कई सेलेब्स की लैविश वेडिंग का गवाह बना है. इस लिस्ट में बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड सेलेब्स भी शुमार हैं. राजस्थान की संस्कृति, परंपरा, ऐतिहासिक किला-पैलेस, राजशाहीपन हमेशा ही सेलेब्स या विदेशियों को आकर्षित करते आया है. रॉयल वेडिंग के लिए राजस्थान के महलों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. तो चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिनकी राजस्थान में रॉयल वेडिंग हुई.

  • 3/8

कैटी पेरी-रसेल ब्रांड
कैटी पेरी-रसेल ब्रांड ने 23 अक्टूबर 2010 को राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की थी. खबरों की मानें तो दोनों ने 80 मेहमानों के सामने शादी की कसमें खाई थीं. उनकी ये आलीशान वेडिंग रणथंभौर टाइगर सेंचुरी के पास स्थित रिसॉर्ट  Aman-i-Khas में हुई थी. बारात के लिए आयोजकों ने 21 ऊंट और हाथियों और घोड़ों का एक समूह बुक किया था. वेडिंग वेन्यू दीयों से जगमगता हुआ बेहद खूबसूरत लगा था.

Advertisement
  • 4/8

रवीना टंडन-अनिल थडानी
मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन ने 22 फरवरी 2004 को अनिल थडानी से शादी की थी. उनकी शाही शादी उदयपुर के शिव निवास पैलेस में हुई थी. रवीना की शादी के दिन ये पैलेस दीयों और फूलों से डेकोरेट किया गया था. इस पैलेस के बैकड्रॉप में जग मंदिर नजर आता है. जो कि इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है.
 

  • 5/8

एलिजाबेथ हर्ले-अर्जुन नायर
एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले ने इंडियन बिजनेसमैन अरुण नायर से जोधपुर के मशहूर उम्मेद भवन में शादी की. इसी भवन में बॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा ने भी निक जोनस संग शादी की. शादी के फेवरेट डेस्टिनेशन में उम्मेद भवन काफी फेमस है. 
 

  • 6/8

रजत टोकस-सृष्टि नायर
टीवी एक्टर रजत टोकस ने अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि नायर से उदयपुर पैलेस में शादी की थी. रजत टोकस अपनी शाही शादी में हाथी में बैठकर पहुंचे थे, उनकी आलीशान एंट्री हुई थी. रजत टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उनकी शादी ने कई फीमेल फैंस के दिल तोड़े थे.
 

Advertisement
  • 7/8

नील नितिन मुकेश-रुकमणि सहाय
एक्टर नीत नितिन मुकेश ने अपनी गर्लफ्रेंड रुकमणि सहाय से 2017 में शादी की थी. कपल ने रैडिसन ब्लू पैलेस रिसॉर्ट एंड स्पा में शादी की. उनकी शादी का फंक्शन 3 दिन चला था. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.
 

  • 8/8

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने चाहे विदेशी सिंगर से प्यार किया लेकिन एक्ट्रेस ने शादी में देसी तड़का लगाया. प्रियंका ने शादी के लिए जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस को चुना. प्रियंका की शाही शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से 1 दिसंबर 2019 को हुई. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement