जेपी दत्ता की आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में भी हमें भारत के वीर जवानों का शौर्य दिखेगा, जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
Photo: Instagram @sonambajwa
पंजाबी सिनेमा की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक सोनम बाजवा भी 'बॉर्डर 2' का हिस्सा हैं. वो दिलजीत दोसांझ की पत्नी का रोल निभाती हुई नजर आने वाली हैं.
Photo: Instagram @sonambajwa
फिल्म में सोनम और दिलजीत की शादी का सीक्वेंस भी दिखाया जाएगा. इस दौरान एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी हुई दिखेंगी. इंस्टाग्राम पर सोनम का दुल्हन लुक काफी वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @sonambajwa
लाल जोड़े में सोनम बेहद खूबसूरत दिखीं. फिल्म की कहानी 1970s में बेस्ड है. ऐसे में उनका दुल्हन वाला लुक भी तभी के जमाने के मुताबिक डिजाइन किया गया है. सोनम डोली में बैठकर अलग-अलग पोज दे रही हैं.
Photo: Instagram @sonambajwa
सोनम बाजवा का दुल्हन लुक देखकर फैंस खुद को एक्ट्रेस की तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं. उनकी बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी सोनम की खूबसूरती पर दिल हारते हुए कमेंट किया है.
Photo: Instagram @sonambajwa
दिशा ने सोनम के लुक पर लिखा, 'सबसे खूबसूरत लड़की'. वहीं उनके फैंस ने कमेंट करके एक्ट्रेस की तारीफ में 'पटोला', 'माशाल्लाह' जैसी बातें लिखीं.
Photo: Instagram @sonambajwa
'बॉर्डर 2' सोनम बाजवा की एक साल में चौथी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले वो 'हाउसफुल 5', 'बागी 4' और 'एक दीवाने की दीवानियत' में नजर आई थीं. 'बॉर्डर 2' सोनम और दिलजीत दोसांझ की एक साथ छठी फिल्म है. इससे पहले दोनों पांच पंजाबी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
Photo: Instagram @sonambajwa
बात करें 'बॉर्डर 2' की, तो ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. उनके अलावा मोना सिंह, आन्या सिंह और मेधा राणा फीमेल लीड में हैं.
Photo: Instagram @sonambajwa