भारत में इस वक्त कोरोना वायरस की लहर अन्य देशों के मुकाबले सबसे तेज है. इस महामारी को मद्देनजर रखते हुए यूएके, हॉन्ग कॉन्ग, कनाडा, सिंगापुर, ईरान जैसे देशों ने अस्थायी तौर पर भारत से जाने वाले फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. अब इस फेहरिस्त में मालदीव का नाम भी आ गया है. मालदीव के पर्यटन विभाग ने रविवार को सरकारी बयान जारी कर भारतीय पर्यटकों पर टेंपररी रोक लगा दी है.
ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स जो अब तक मालदीव में वेकेशन मनाने के लिए ट्रोल हो रहे थे, उनपर मीम्स आना लाजिमी है. ट्विटर पर बॉलीवुड सितारों पर मालदीव जाने को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोगों मालदीव के नाम पर एक्टर्स की जमकर खिंचाई कर रहे हैं. देखें वायरल मीम्स.
यूजर्स ने ट्विटर पर मीम फेस्ट मनाना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर निशाना साधते हुए यूजर्स वेकेशन मनाने वाले स्टार्स का मजाक उड़ा रहे हैं.
आलिया भट्ट, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, रणबीर कपूर ये सभी स्टार्स मालदीव गए थे. मालदीव से दिशा पाटनी की बिकिनी में फोटो आते ही, लोग स्टार्स पर भड़क गए थे.
यूजर्स ने इन स्टार्स को जमकर लताड़ा था. लोगों ने इन बॉलीवुड सेलेब्स को ये कहकर ट्रोल किया कि महामारी के इस भयंकर तांडव के बीच ये स्टार्स वेकेशन मनाने मालदीव निकल पड़े हैं. इससे भी मजेदार बात ये है कि स्टार्स यहां से अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं.
शोभा डे और राखी सावंत ने भी सितारों के हॉलीडे पर फटकार लगाई थी. खैर, अब मालदीव से सभी स्टार्स वापस लौट चुके हैं.
बता दें मालदीव पर्यटन विभाग ने रविवार को बयान जारी कर भारतीय पर्यटकों पर अस्थायी रूप से बैन लगाया है.
ट्वीट में लिखा- '@HPA_MV 27 अप्रैल से भारत से मालदीव जाने वाले पर्यटकों पर, द्वीप के टूरिस्ट फेसिलिटीज में रहने पर बैन लगाती है. कम से कम परेशानी और हर संभव सुरक्षित टूरिज्म से हमारा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद'.