बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं. मगर सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. अब बिपाशा ने अपने इंस्टा हैंडल पर परिवार संग कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Photo: Instagram @bipashabasu
दरअसल, बिपाशा ने हाल ही में 7 जनवरी को बीच पर अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अब उन्होंने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी संग अपने बर्थडे वेकेशन की तस्वीरें साझा की हैं.
Photo: Instagram @bipashabasu
एक फोटो में बिपाशा ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंटेड मोनोकनी में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने मोनोकनी संग मैचिंग प्रिंटेड श्रग भी कैरी किया है. बालों में बन और आंखों पर सनग्लास लगाए वो काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
Photo: Instagram @bipashabasu
बीच पर बिपाशा ने पति करण सिंह ग्रोवर संग भी कई रोमांटिक पोज दिए. दोनों एक दूजे की बांहों में नजर आए. कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
Photo: Instagram @bipashabasu
बीच वियर में बिपाशा अपने सिजलिंग लुक से कहर ढा रही हैं. उन्होंने अपनी लिटिल प्रिंसेस देवी संग भी कई पोज दिए. बेटी संग बिपाशा का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
बिपाशा, पति और बेटी संग अपनी लाइफ का बेस्ट टाइम स्पेंड करती हुई दिखाई दीं. उन्होंने हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय किया. बिपाशा के चेहरे की चमक से उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Photo: Instagram @bipashabasu
बिपाशा बीच पर चाय या फिर कॉफी का लुत्फ उठाती भी दिखीं. एक्ट्रेस के सभी पोजेस, फैशन सेंस ऑन पॉइंट है. हर एक तस्वीर में बिपाशा अपने हुस्न और अंदाज से जलवे बिखेर रही हैं.
Photo: Instagram @bipashabasu
बिपाशा और करण को फैंस मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री किसी को भी क्रेजी कर सकती है. दोनों ने नन्ही बेटी संग खूब मस्ती की. बिपाशा की वेकेशन फोटोज देखकर आपका मन भी हॉलीडे पर जाने करने लगेगा. क्यों सही कहा ना?
Photo: Instagram @bipashabasu