बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की भांजी हैं अंजिनी धवन जो सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. यह एक्टर अनिल धवन की पोती हैं. इस स्टार किड का इंस्टाग्राम अकाउंट भी वैरिफाइड है. इन्हें करीब डेढ़ लाख लोग फॉलो करते हैं.
अंजिनी धवन को अक्सर मुंबई में पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है. यह एक शानदार डांसर हैं और सोशल मीडिया पर फैन्स संग अपने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. अनिल धवन के बेटे सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं अंजिनी धवन.
बता दें कि वरुण धवन, डेविड धवन के बेटे हैं. ऐसे में सिद्धार्थ और वरुण भाई हुए. वरुण की शादी हाल ही में नताशा दलाल संग हुई, लेकिन सिद्धार्थ धवन इनसे उम्र में काफी बड़े हैं, जिनकी बेटी अंजिनी धवन हैं.
इंस्टाग्राम पर अक्सर अंजिनी धवन अपने डांस वीडियोज शेयर करती हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं. अंजिनी को डांस का बहुत शौक है. कई बार स्टूडियोज में अंजिनी ने डांस करते हुए के वीडियोज पोस्ट किए हैं जो काफी वायरल भी हुए. इंस्टाग्राम पर अंजलि को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फॉलो करती हैं.
इंस्टाग्राम प्रोफाइल अगर आप इनकी देखेंगे तो पाएंगे कि खुशी कपूर इनकी बेस्ट फ्रेंड हैं. खुशी संग अंजिनी ने कई फोटोज पोस्ट की हुई हैं. बता दें कि खुशी कपूर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी हैं.
दोस्ती के मामले में खुशी और अंजिनी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. फोटोज से दोनों की मजबूत बॉन्डिंग बखूबी नजर आती है.
क्या आप जानते हैं कि अंजिनी धवन अपने अंकल डेविड धवन की फिल्म 'कुली नं 1' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं? इन्होंने इस दौरान की एक फोटो भी शेयर की थी.
इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान मुख्य किरदार में नजर आए थे. फिल्म को क्रिटिक्स और फैन्स से काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था.
Photo credit: Instagram