Advertisement

बॉलीवुड

बेटी आराध्या का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ऐश्वर्या राय, संग दिखे अभिषेक

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जहां उनके साथ उनके पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी मौजूद थे. ऐश्वर्या और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.

  • 2/8

एयरपोर्ट से सामने आई फोटोज में ऐश्वर्या राय ने पूरे वक्त अपनी बेटी आराध्या का हाथ थामे रखा था. इस मौके पर पूरी फैमिली ने सेफ्टी को देखते हुए मास्क पहन रखा था.

  • 3/8

ऐश्वर्या राय ने इस दौरान सफेद लॉन्ग कुर्ता और जीन्स पहन रखी थी. उन्होंने एक लॉन्ग ओवरकोट भी कैरी कर रखा था. उनके बाल खुले थे और सिर पर उन्होंने गॉगल लगा रखा था.आपको बता दें वे अपने ऑउटफिट में पहले की तरह खूबसूरत नजर आ रही थीं  

Advertisement
  • 4/8

जहां ऐश्वर्या राय बेटी का हाथ थामे दिखी, वहीं अभिषेक बच्चन दोनों के पीछे-पीछे चलते नजर आए. खबरें कुछ ऐसी आ रही हैं ऐश्वर्या कुछ समय पहले अपने परिवार संग हैदराबाद गई थीं जहां उनकी शूटिंग चल रही थी.

  • 5/8

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है. ऐश्वर्या की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग आज भी काफी अच्छी है. लोग उन्हें अब भी अपने लाइक्स और कमैंट्स द्वारा प्यार देते हैं.

  • 6/8

फिलहाल ऐश्वर्या राय के पास किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है. वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राज कुमार राव लीड रोल में थे.

Advertisement
  • 7/8

बता दें पेनडेमिक के दौरान ऐश्वर्या ज्यादातर वक्त अपने घर पर बिता रही थीं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो शेयर कर फैंस से कनेक्टेड भी थीं. वहीं जुलाई में ऐश्वर्या, ससुर अमिताभ बच्चन, पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. चारों मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट थे. इन चारों में सबसे पहले ऐश्वर्या और उनकी बेटी अराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement