Advertisement

बॉलीवुड

5000 रुपये में ऐश्वर्या राय ने शुरू किया था करियर, कैसे बनीं करोड़ों की मालकिन?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • 1/9

कहते हैं कि बूंद-बूंद से सागर भरता है. इसलिए हर बूंद की कीमत होती है. जैसे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कई स्टार्स हैं, जिन्होंने बहुत कम पैसों से अपना करियर शुरू किया था. लेकिन आज वो करोड़ों के मालकिन बन गए हैं. ज्यादा दूर ना जाकर अपनी ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय का ही उदाहरण पेश कर देते हैं. 

PHOTO: Facebook @aishwarya286

  • 2/9

आज भले ऐश्वर्या राय दुनिया की सबसे बड़ी सेलिब्रिटीज में से एक हैं, लेकिन उन्‍होंने करियर की शुरूआत बहुत छोटे से की थी. उन्होंने अपने करियर के पहले तीन विज्ञापनों से सिर्फ पांच हजार रुपये कमाए थे. ग्लैमर, फिल्में और अवॉर्ड्स से बहुत पहले एंटरटेनमेंट की दुनिया में उन्होंने इसी तरह कदम रखा था. 

PHOTO: Facebook @aishwarya286

  • 3/9

प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए एक्ट्रेस के स्ट्रगल के दिनों का जिक्र किया है. वो कहते हैं कि मुझे याद है ऐश्वर्या को मैंने 18-19 साल की उम्र में मरीन ड्राइव पर देखा था. वो रात 8:30 बजे कुणाल कपूर और मुझसे अपने माता-पिता के साथ मिलने आईं थीं. उन्होंने हमारे पहले तीन ऐड्स सिर्फ पांच हजार में किए. 

PHOTO: Facebook @aishwarya286

Advertisement
  • 4/9

आगे उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि उनका पहला ऐड मुकेश मिल्स में एक एक्स्ट्रा के तौर पर था, जिसमें वो पोल से बंधी हुईं थीं. फिर मालविका तिवारी के साथ घृतकुमारी हेयर ऑयल का ऐड किया. उसके बाद अर्जुन रामपाल के साथ एक और कमर्शियल किया. इस छोटी शुरूआत से ऐश्वर्या का करियर आसमान छू गया.


PHOTO: Facebook @aishwarya286

  • 5/9

1994 में उन्‍होंने मिस वर्ल्‍ड जीता और जल्द ही सबकी फेवरेट बन गईं. फिर ऐश्वर्या ने 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'जोधा अकबर', 'गुरु', 'ताल' और 'ऐ दिल है मुश्किल', जैसी मूवीज में काम करके अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया. मणि रत्नम, संजय लीला भंसाली और रितुपर्णो घोष जैसे दिग्गज डायरेक्टर्स के साथ काम करके उन्‍होंने साबित कर दिया कि वो रोमांस, ड्रामा, डांस सब कर सकती हैं. 


PHOTO: Facebook @aishwarya286

  • 6/9

शैलेंद्र सिंह का कहना है कि ऐश्वर्या असल जिंदगी में बहुत प्यारी इंसान हैं. वो कहते हैं कि मैं उन्हें जिंदगी भर बेहद सम्मानजनक नजरों से देखता आया हूं. ऐसे लोग ही हमारी इंडस्ट्री की आवाज होने चाहिए. मैं अकसर ये सवाल पूछता हूं कि बॉलीवुड का ब्रैंड एंबेसडर कौन है? संरक्षक कौन है? 


PHOTO: Facebook @aishwarya286
 

Advertisement
  • 7/9

ऐश्वर्या की बात करें, तो कॉलेज के दिनों में ही वो अपने पैशन को लेकर सजग थीं. उन्होंने मॉडलिंग किया, ढेर सारे टीवी कमर्शियल्स में काम किया और मिस इंडिया पेजेंट में दूसरा स्थान हासिल किया. उसके बाद 1994 में मिस वर्ल्‍ड का ताज पहन लिया.

PHOTO: Facebook @aishwarya286

  • 8/9

ऐश्वर्या ने 1997 में मणि रत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग डेब्यू किया था. बॉलीवुड में भी उसी साल 'और प्यार हो गया' से एंट्री की. ऐश्वर्या की पहली बड़ी हिट तमिल रोमांटिक ड्रामा जीन्स (1998) थी, जो उस वक्त भारत की सबसे महंगी फिल्म में से एक थी. 

PHOTO: Facebook @aishwarya286
 

  • 9/9

संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. ऐश्वर्या कान्स, पेरिस फैशन वीक जैसे फेस्टिवल्स में भी हिंदुस्तान का नाम रोशन करती नजर आती हैं. ऐश्वर्या जितनी बड़ी स्टार हैं, उतनी ही सादगी से जीवन भी जीती हैं. सबसे अच्छी बात वो कभी निजी जिंदगी पर बाहरी शोर शराबे का असर नहीं होने देतीं. 

PHOTO: Facebook @aishwarya286

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement