Advertisement

बॉलीवुड

लॉकडाउन के दैरान आदित्य ने किया था श्वेता को प्रपोज, ऐसी की थी तैयारी

aajtak.in
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • 1/7

सिंगर और होस्त आदित्य नारायण जल्द अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने जा रहे हैं. कोरोना काल में वे भी अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने को बेताब नजर आ रहे हैं.
 

  • 2/7

अब वैसे तो आदित्य और श्वेता दोनों को 11 साल से जानते हैं, लेकिन ये प्यार तो कुछ समय पहले ही परवान चढ़ा था. खुद आदित्य ने बताया है कि उन्होंने श्वेता को किस अंदाज में प्रपोज किया था.

  • 3/7

आदित्य के मुताबिक उन्होंने श्वेता को लॉकडाउन के दौरान ही प्रपोज कर दिया था. मार्च के महीने में वे मालदीव में एक खुले बीच पर उन्हें प्रपोज करने का विचार कर रहे थे.

Advertisement
  • 4/7

इस बारे में आदित्य एक न्यूज पोर्टल को बताते हैं- मालदीव तो पहली पसंद थी. मैंने सोचा था कि मैं मार्च में उन्हें बीच पर प्रपोज करूंगा. मैंने रिंग तो दिसंबर 2019 से ही रेडी रखी थीं. फ्लाइट की टिकट भी बुक कर ली थीं. लेकिन अपने डिपार्चर के सिर्फ आठ घंटे पहले हमे पता चला कि मालदीव में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया.
 

  • 5/7

मतलब आदित्य नारायण का ये प्लान तो फ्लाप साबित हुआ था. खुले बीच पर प्रपोज करने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया. लेकिन आदित्य ने इतनी जल्दी हार नहीं मानी थी. उन्होंने फिर एक नया प्लान तैयार कर लिया.

  • 6/7

नए प्लान के मुताबिक आदित्य, श्वेता को लोनावला में प्रपोज करने वाले थे. इस बारे में वे बताते हैं- जब हम लोनावाला गए, मैंने चुप-चाप उसकी उंगली में अंगूठी डाल दी. इतना कर ही आदित्य ने श्वेता को प्रपोज कर दिया और दोनों एक नई जिंदगी शुरू करने को राजी हो गए.

Advertisement
  • 7/7

वैसे अभी तक शादी तो नहीं हुई है लेकिन आदित्य ने हनीमून का प्लान पहले से तैयार रखा है. वे बताते हैं कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो वे कश्मीर जाने वाले हैं. उनकी माने तो श्वेता को स्कीइंग का बहुत शौक है, ऐसे में गुलमर्ग सबसे बेहतरीन जगह रहेगी.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement