अदा शर्मा अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर हमेशा ही बहुत सीक्रेटिव रहती हैं. वो 33 साल की हैं लेकिन अब भी सिंगल हैं. ना तो कभी उनके अफेयर का कोई जिक्र होता है ना ही लव लाइफ का. क्या अदा शादी करना चाहती हैं या फिर उन्हें किसी पार्टनर की तलाश है भी कि नहीं, इस बारे में उन्होंने खुद ही बात की.
Photo: Instagram @adah_ki_adah
अदा ने TOI से बातचीत में खुद बताया कि उनका शादी को लेकर क्या इरादा है. वहीं वो प्यार के बारे में क्या सोचती हैं. अदा ने आह भरते हुए कहा कि- प्यार! मैं इसे एक सस्पेंस थ्रिलर की तरह देखती हूं, जिसमें बीच-बीच में हॉरर के सीन भी आते हैं.
Photo: Instagram @adah_ki_adah
अदा प्यार ढूंढना नहीं चाहतीं. वो कहती हैं- आप इसे चाहते हैं, इसके बारे में सपने देखते हैं, लेकिन कभी-कभी ये तब सामने आ जाता है जब आप इसकी उम्मीद भी नहीं कर रहे होते और फिर डर भी लगता है.
Photo: Instagram @adah_ki_adah
अदा बोलीं- मैं एक्टिंग, डांस, म्यूजिक, मार्शल आर्ट्स और पेंटिंग- सब एक साथ करती हूं. अब इन सबके बीच अगर मुझे पति भी ढूंढना पड़े, तो मुश्किल है. तो या तो वो खुद आ जाए या कोई मुझे उससे मिलवा दे.
Photo: Instagram @adah_ki_adah
अदा ऐसा पार्टनर चाहती हैं जो उनकी अतरंगी हरकतों में उनका साथ दे. ना कि उन्हें बदलने की कोशिश करे. वो बोलीं- मैं ऐसे इंसान की तलाश में हूं जो डर न जाए जब मैं पौधों या कौओं से बात करूं, या किचन में फाइट सीन की प्रैक्टिस करूं. जो खामोशी, ताने और व्यंग्य को झेल सके.
Photo: Instagram @adah_ki_adah
अदा अहंकारी इंसान से दूर रहना चाहती हैं. पार्टनर प्रेफरेंस बताते हुए उन्होंने कहा- सबसे जरूरी बात, जिसका ईगो बहुत, बहुत, बहुत छोटा हो. वो घमंडी ना हो. सच कहूं तो, मैं ये नहीं सोचती कि मेरे जाने के बाद क्या होगा. मेरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक क्या अच्छा काम कर सकती हूं.
Photo: Instagram @adah_ki_adah
अदा ने आगे कहा कि- अगर अच्छा काम किया जाए, तो वो कभी मिटता नहीं. लोग आज भी मुझे “1920” (मेरी पहली फिल्म) से याद करते हैं. अब सोचिए- 1920 से 2025 तक, पूरे सौ साल हो गए.
Photo: Instagram @adah_ki_adah
अदा ने बताया कि जब वो लाइमलाइट से दूर हों तो किस रूप में होती हैं. वो बोलीं- वो लड़की जिसे घर पर बनी इडली, नए कीड़ों को देखना, अलग-अलग मोजे पहनना, गिलहरी से बातें करना, और अपने थेरेपिस्ट- चांद से सलाह लेना खुशी देता है.
Photo: Instagram @adah_ki_adah