21 साल पहले 30 जून 2000 को जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने इंडस्ट्री में दो नए चेहरों अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को लॉन्च किया था. आज फिल्म के साथ-साथ अभिषेक और करीना दोनों ने भी बॉलीवुड में 21 साल का सफर पूरा कर लिया है. आइए जानें आज कहां और कैसा है इनका करियर?
अभिषेक बच्चन ने रिफ्यूजी से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. यह उस साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसके बाद अभिषेक के करियर में कई उतार-चढ़ाव के साथ सफलता को छूने का सिलसिला जारी रहा. शुरुआती दिनों फ्लॉप्स देने के बाद धीरे-धीरे उनके करियर ने यू टर्न लेना शुरू किया.
लेकिन क्या आप जानते हैं अभिषेक साल 2000 नहीं बल्कि 1998 में डेब्यू करने वाले थे. उन्होंने एक पोस्ट में इसका जिक्र किया था. अभिषेक बताते हैं- 'कई लोगों को नहीं पता कि 1998 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा और मैं हमारा फिल्म करियर एक साथ शुरू करना चाहते थे. हम दोनों 'समझौता एक्सप्रेस' नाम की एक स्क्रिप्ट में काम कर रहे थे.'
'काफी कोशिशों के बावजूद हमें लॉन्च करने वाला कोई नहीं मिला. मैंने कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से मीटिंग की और उन्हें मुझे एक्टिंग का एक मौका देने का अनुरोध किया. पर यह संभव नहीं हो पाया. हम दोनों दोस्त थे और चाहते थे कि हम कुछ ऐसा बनाए जिसका निर्देशन वो करे और मैं उसमें एक्टिंग करूं.'
समझौता एक्सप्रेस तो ठंडे बस्ते में चली गई लेकिन अभिषेक का लुक दूसरों की नजर में आ गया. उन्हें जेपी दत्ता की रिफ्यूजी मिल गई. उस वक्त जेपी दत्ता आखिरी मुगल फिल्म बनाने का प्लान बना रहे थे. उनका यह प्लान तो पूरा नहीं हुआ पर अभिषेक के साथ फिल्म रिफ्यूजी को रास्ता मिल गया.
अभिषेक ने रिफ्यूजी के बाद तेरा जादू चल गया, ढाई अक्षर प्रेम के, बस इतना सा ख्वाब है, हां मैंने भी प्यार किया है, ओम जय जगदीश, शरारत, मैं प्रेम की दीवानी हूं, मुंबई से आया मेरा दोस्त, कुछ ना कहो, जमीन मे काम करने के बाद कई हिट्स दिए. युवा, धूम, बंटी और बबली, सरकार, ब्लफमास्टर, गुरु, सरकार राज, पा, रावण, दिल्ली-6 (राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ), बोल बच्चन, मनमर्जियां उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.
100 करोड़ क्लब में अभिषेक की चार फिल्में हैं बोल बच्चन, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर और हाउसफुल 3. पिछले साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ब्रीद, लूडो, द बिग बुल में अभिषेक ने कामयाब पहचान बनाई. करियर के शुरुआती दिनों में कमजोर दिखे अभिषेक बच्चन अब पहले जैसे नहीं रहे. देर से ही सही लेकिन 21 साल बाद अब दर्शक उन्हें एक सफल एक्टर के तौर पर देखती है.
रिफ्यूजी एक्ट्रेस करीना कपूर की भी पहली फिल्म थी. फिल्म में अभिषेक के साथ उनकी केमिस्ट्री सराही गई थी. उनकी एक्टिंग ने भी पहली ही फिल्म के साथ तारीफें बटोरनी शुरू कर दी थी. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. लेकिन आगे का सफर करीना के लिए इतना आसान नहीं था. अभिषेक की तरह ही शुरुआती दिनों में उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. लेकिन जल्द ही करीना का करियर पटरी पर लौट आया.
2004 में आई चमेली में करीना का चैलेंजिग रोल उनके करियर के सुनहरे दौर की शुरुआत थी. इसके बाद उन्होंने युवा, देव, फिदा, ऐतराज, ओमकारा, डॉन, जब वी मेट, हीरोइन, सत्याग्रह, बजरंगी भाईजान, बॉडीगार्ड, गोलमाल 3, थ्री इडियट्स, रा वन, सिंघम रिटर्न्स, की एंड का, वीरे दी वेडिंग, गुड न्यूज, उड़ता पंजाब जैसी कई सक्सेफुल फिल्मों में काम किया. करीना की छह फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल है.
करियर के पीक पर उन्होंने सैफ अली खान के साथ शादी की, फिर उन्होंने बेटे तैमूर को जन्म दिया. पर्सनल लाइफ में चल रहे इन बदलावों के बावजूद करीना ने अपने काम से किनारा नहीं किया. वे और दमदार रोल्स में नजर आईं.
आज 21 साल बाद करीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज की गिनती में आती हैं. टॉप एक्ट्रेस के अलावा हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में भी करीना का नाम आता है. वे जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.
Photos: सोशल मीडिया