46 साल की एक्ट्रेस शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं. हां, ये फूडी जरूर हैं और फिटनेस फ्रीक भी. जब-जब बहन शिल्पा शेट्टी के साथ ये कुछ मीठा खाते हुए वीडियो या फोटोज पोस्ट करती हैं, इनकी चर्चा होने लगती हैं.
पर इस बार शमिता ने खाना खाते हुए कुछ अपलोड नहीं किया है, बल्कि खुद की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे नजर हटा पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है.
शमिता ने एक खूबसूरत से को-ऑर्ड सेट में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें कॉलर और वेस्ट लेन्थ टॉप है, जिसमें कमर पर बेल्ट लगाई हुई है.
मैचिंग लॉन्ग फ्लेयर पैंट्स हैं. पूरे सेट पर व्हाइट पर्ल से हैंडवर्क हुआ है. इसके साथ शमिता ने गोल्डन पॉइंट ओपन हील्स कैरी की हुई हैं.
बालों को कर्ल करे ओपन रखा है और न्यूड मेकअप किया हुआ है. कानों में पर्ल ईयररिंग्स पहने हुए हैं और लुक कम्प्लीट किया हुआ है.
फैन्स के बीच शमिता की इन फोटोज की काफी चर्चा हो रही है. वो इसलिए, क्योंकि वो इन फोटोज में हुस्न परी नजर आ रही हैं. ऐसा हमारा नहीं बल्कि फैन्स का कहना है.
हर कोई शमिता की फिटनेस का दीवाना नजर आ रहा है. उनका कहना है कि इतनी उम्र में एक तो इन्होंने शादी नहीं की, ऊपर से ये फिट रहती हैं. कैसे ये सब शमिता मेनटेन कर पाती हैं.
बता दें कि शमिता को आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस' में देखा गया था. ये फाइनलिस्ट रहीं. लेकिन शो नहीं जीत पाईं.