Election Results 2022: MCD के बाद हिमाचल भी BJP के हाथ से गया, उपचुनावों में भी 7 में से 5 सीट हारी

Election Results 2022: बीजेपी पिछले 48 घंटे में दो जगहों पर सत्ता गंवा चुकी है. बुधवार को दिल्ली में 15 साल बाद बीजेपी MCD से बाहर हो गई तो आज हिमाचल प्रदेश की सत्ता बीजेपी के हाथ से निकल गई. अगर उपचुनावों की बात करें तो यहां भी बीजेपी की हालत अच्छी नहीं रही.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी का ऑफिस (फोटो- पीटीआई) दिल्ली बीजेपी का ऑफिस (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

गुजरात में भले ही बीजेपी को बंपर बहुमत मिल गया हो, लेकिन चुनाव के दूसरे नतीजे बीजेपी के लिए निराशा लेकर आए हैं. बीजेपी लगातार दूसरे दिन सत्ता गंवा दी है. बुधवार को बीजेपी दिल्ली में 15 साल बाद MCD की सत्ता से बाहर हो गई तो गुरुवार यानी आज बीजेपी को एक और राज्य हिमाचल को अपनी झोली से गंवाना पड़ा है.  

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार हुई है. हिमाचल में बीजेपी को मात्र 25 सीटें मिली है, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें आई हैं. यहां निर्दलीय 3 सीटों पर जीते हैं. 68 सदस्यों वाली हिमाचल विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 35 सीटें चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि बुधवार को दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की हार हुई और पार्टी 15 साल बाद सत्ता से बाहर हो गई. यहां पर बीजेपी को 104 सीटें मिली, जबकि AAP को 134 सीटें हासिल हुई. इसके बाद यहां AAP पहली बार एमसीडी में अपनी सरकार बनाने जा रही है. MCD में कांग्रेस को 9 सीटें मिली है, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. 

डिंपल यादव 2.88 लाख वोटों से जीतीं

दूसरे राज्यों के उपचुनावों में भी बीजेपी की हालत पतली दिख रही है. सबसे चर्चित मैनपुरी लोकसभा सीट में बीजेपी हार हुई है. यहां समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा के रघुराज शाक्य को 2.88 लाख वोटों से शिकस्त दी है.

रामपुर सदर में भाजपा की जीत

रामपुर सदर उपचुनाव में कई राउंड तक पिछड़ने के बाद बीजेपी ने वापसी की है. इस सीट पर बीजेपी के आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम राजा को 33 हजार वोटों से शिकस्त दी है. 

Advertisement

खतौली सीट हारी बीजेपी

खतौली सीट पर बीजेपी की हार हो चुकी है, यहां RLD के मदन भैया ने बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 22165 वोटों से मात दी है. ये सीट बीजेपी बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को अयोग्य ठहराये जाने के बाद खाली हुई थी. 

गुजरात में 62 साल के इतिहास में सबसे बड़ी जीत की ओर BJP, पढ़ें पल पल का अपडेट

छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की हार

छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी है. यहां पर कांग्रेस की सावित्री मनोज मांडवी बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को 21171 वोटों से मात दी है. 

ओडिशा से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं

ओडिशा के पदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजू जनता दल ने बीजेपी को हराया है. यहां बीजेडी उम्मीदवार वर्षा सिंह बरिहा ने बीजेपी के प्रदीप पुरोहित को 42679 वोटों से मात दी है. 

राजस्थान उपचुनाव में भी बीजेपी की हार 

राजस्थान के सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हालत खराब रही. इस सीट पर बीजेपी के अशोक कुमार कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा से 26852 वोटों से हारे.  

कुढ़नी सीट पर BJP की जीत

उपचुनाव की 7 में 5 सीटों पर भले ही बीजेपी पिछड़ रही हो लेकिन बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. कई राउंड तक पिछड़ने के बाद बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने JDU उम्मीदवार मनोज कुमार साहू को 3645 वोटों से शिकस्त दी है. इस सीट पर बीजेपी को 76653 वोट मिले हैं.

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement