'खाने की चीज है तो क्यों नहीं खाएं, मैं BJP वालों का IQ टेस्ट ले रहा था', मछली वाले वीडियो पर सहनी और तेजस्वी का पलटवार

मछली वाले वीडियो पर मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर पलटवार किया है. सहनी ने कहा कि खाने वाली चीज है तो क्यों नहीं खाएं. वहीं तेजस्वी ने कहा कि मैं तो बीजेपी वालों का आईक्यू टेस्ट ले रहा था.

Advertisement
मछली वाले वीडियो पर तेजस्वी और सहनी का पलटवार मछली वाले वीडियो पर तेजस्वी और सहनी का पलटवार

aajtak.in

  • पटना,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जिसको लेकर बीजेपी ने उन पर नवरात्र के दौरान मछली खाने का आरोप लगाया था. वहीं इसको लेकर सहनी और तेजस्वी ने बीजेपी पर पलटवार किया है. 

मुकेश सहनी ने मछली खाने वाले वीडियो पर कहा कि खाने की चीज है तो क्यों नहीं खाएं. कुछ लोगों को मिर्ची लगी है तो मैं क्या करूं. ये वीडियो अप्रैल का है. खाने की चीज है. किसे क्या खाना है ये तो वो तय करेगा ना, जो व्यक्ति खा रहा है.  

Advertisement

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जो वीडियो हमने अपलोड किया था, उस पर तारीख भी मेंशन है. ये वीडियो 8 तारीख (अप्रैल) का है. ये लोग पढ़ते-लिखते हैं नहीं. मैं चार दिनों से मुकेश सहनी जी के साथ चुनाव प्रचार में लगा हूं. मैंने पहले ही कहा था कि बीजेपी वालों को मिर्ची लगेगी." 

'सन ऑफ मल्लाह' के साथ मछली खाते नजर आए तेजस्वी, सहनी बोले- कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी!

आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी वाले बेरोजगारी, पलायन और गरीबी जैसे मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते हैं, लेकिन गैर जरूरी मुद्दों पर बीजेपी वाले कूद-कूदकर बोल रहे हैं. 

तेजस्वी ने शेयर किया था मछली खाते हुए वीडियो 

बता दें कि तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में मछली रोटी खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर जमकर हमला बोला था.  

Advertisement

विजय सिन्हा बोले- ये लोग संस्कार नहीं सीख पाए 

विजय सिन्हा ने कहा, "ये लोग सनातनी बनना चाहते हैं, लेकिन संस्कार नहीं सीख पाए. सावन में मटन खाते हैं और नवरात्र में मछली खाना. वोट के लिए इतने गिर गए हैं ये लोग.. धर्म, संस्कार को लज्जित करते हैं. ये लोग धर्म का अपमान करते हैं." 

'सावन में मटन खाते हैं, नवरात्र में मछली, वोट के लिए...', तेजस्वी की तस्वीर पर BJP के तीर

तेजस्वी सीजनल सनातनी- गिरिराज सिंह  

वहीं गिरिराज सिंह ने कहा था, "तेजस्वी जी सीजनल सनातनी हैं, तुष्टिकरण के पोषक हैं. जब इनकी सरकार थी तो वोट की खातिर इनके पिताजी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से बसाया. काफी संख्या में ऐसे लोग आए थे. ये वोट के सौदागर हैं, ना कि सनातनी पुजारी हैं. ये सनातन का लबादा ओढ़कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं."

INDIA ब्लॉक में आ चुके हैं मुकेश सहनी

बता दें कि 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी अब इंडिया ब्लॉक में शामिल हो गई है. तेजस्वी यादव ने उनकी पार्टी को लोकसभा की 40 में से तीन सीटें दी हैं. मुकेश सहनी की पार्टी गोपालगंज, झंझारपुर, मोतिहारी सीट पर चुनाव लड़ेगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement