'सावन में मटन खाते हैं, नवरात्र में मछली, वोट के लिए...', तेजस्वी की तस्वीर पर BJP के तीर

केंद्रीय मंत्री गिरिराज और बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें वह चुनावी जनसभा के बाद हेलिकॉप्टर में मछली-रोटी खाते हुए नजर आ रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव चुनावी सनातनी हैं जो सनातन का लबादा ओढ़कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.

Advertisement
तेजस्वी के वीडियो पर बीजेपी नेताओं ने बोला हमला तेजस्वी के वीडियो पर बीजेपी नेताओं ने बोला हमला

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी संग हेलिकॉप्टर में मछली रोटी खाते नजर आए. अब इसी वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी नेता तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी चुनावी सनातनी हैं और तुष्टिकरण करते हैं.

Advertisement

विजय सिन्हा ने कहा, ' ये लोग सनातनी बनना चाहते हैं लेकिन सनातनी संस्कार सीख नहीं पाए .. सावन में मटन खाते हैं और नवरात्र में मछली खाना. वोट के लिए इतने गिर गए हैं ये लोग .. धर्म , संस्कार को लज्जित करते हैं ये लोग. ये लोग धर्म का अपमान करते हैं.'

यह भी पढ़ें: 'सन ऑफ मल्लाह' के साथ मछली खाते नजर आए तेजस्वी, सहनी बोले- कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी!

वहीं गिरिराज सिंह ने कहा, 'तेजस्वी जी सीजनल सनातनी हैं, तुष्टिकरण के पोषक हैं. जब इनकी सरकार थी तो वोट की खातिर इनके पिताजी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से बसाया. काफी संख्या में ऐसे लोग आए थे. ये वोट के सौदागर हैं, ना कि सनातनी पुजारी हैं. ये सनातन का लबादा ओढ़कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.

Advertisement

लालू पर लगाया परिवारवाद का आरोप

लालू यादव की दोनों बेटियों के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, 'लालू यादव की की पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, परिवारवाद का परिचायक हैं, तो उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में जितने लोगों की सूची दें दे, जितने लोगों को शेयर दे दें. अभी एक बेटी, दो बेटी, परिवार में जितने बच्चों को देना हैं दे दें. उनकी कंपनी हैं, उन्ही के पास शेयर हैं, जिसको देंगे वही शेयर होल्डर हो जाएगा.'

टीएमसी पर भी निशाना

दिल्ली में टीएमसी नेताओं के केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'कुछ दिन बाद ममता बनर्जी  केंद्रीय एजेंसियां क्या, यह कह देंगी की बंगाल भारत का अभिन्न अंग नहीं है. क्योंकि अगर संघीय ढांचे में अगर केंद्रीय एजेंसिया काम नहीं करेंगी तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश की एजेंसियां काम करेंगी वहां? डूब कर मर जाना चाहिए टीएमसी नेताओं को..'

यह भी पढ़ें: 'तेजस्वी ने इस बार ऐसा पानी पिलाया कि प्रधानमंत्री...' लालू की बेटी रोहिणी आचार्य बोलीं- मीडिया में है मेरा क्रेज

तेजस्वी ने शेयर किया था वीडियो
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपना वीडियो खुश शेयर किया था. वीडियो में वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ लंच करते हुए नजर आ रहे हैं. लंच के दौरान तेजस्वी और सहनी चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी बताते हैं कि चुनावी माहौल की बीच उन्हें खाने के लिए जो 10-15 मिनट मिलते हैं, उसी में वो खाना खाते हैं. तेजस्वी कहते हैं कि बाहर गर्मी होने की वजह से लू चल रही है जिसकी वजह से उन्होंने अपने साथ पीने के लिए मट्ठा, बेल का जूस, सतुआ और तरबूज का जूस भी रखा हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement