बिहार की पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो बयान दिया, उसके बाद वो विवादों में घिर गई हैं. एक ओर बीजेपी नेता उन्हें घेर रहे हैं तो वहीं विपक्षी नेता उनके समर्थन में उतर आए हैं.
मीसा भारती ने कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन सरकार में आया तो प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे. इस पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आरजेडी नेता पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें अपने परिवार के घोटालों को देखना चाहिए. फडणवीस ने कहा, "उन्हें पहले अपना और अपने परिवार के घोटाले देखना चाहिए. पूरा परिवार इतने घोटालों में अटका हुआ है तो ऐसी बात कहकर लोकतंत्र का मजाक नहीं बनाना चाहिए."
आरजेडी की जीरो सीट आएगी: शाहनवाज
वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मीसा भारती को अपनी फिक्र करनी चाहिए. इस बार भी जीरो सीट आएगी आरजेडी की. 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे. मोदी फिर पीएम बनेंगे. विपक्ष सिर्फ धमकी दे सकता है मोदी को. ये लोग इरिटेट हो गए हैं, इन्हें छोड़िए.
'हमारी सरकार आई तो प्रधानमंत्री समेत सभी बीजेपी नेता जेल में होंगे', बोलीं मीसा भारती
मीसा भारती के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वो 2029 तक तो सत्ता में नहीं आ पाएंगे बाकी आगे का आगे देखेंगे. उनको पहले बताना चाहिए कि उन्होंने कितने घोटाले किए है अपने कार्यकाल में.
शत्रुघ्न सिन्हा बोले- बीजेपी फ्रस्टेट हो गई है
हालांकि टीएमसी नेता और आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी ने मीसा भारती का सपोर्ट किया है. शत्रुघ्न ने कहा, "बीजेपी और एनडीए में फ्रस्ट्रेशन दिख रहा है तो इंडिया अलायंस में एग्रेशन दिखाई पड़ रहा है. बीजेपी इरिटेट हो रही है और इसका जवाब एग्रेशन से ही दिया जा सकता है."
मीसा के समर्थन में उतरे सहनी
वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाले समय में इन लोगों को देख लेंगे. 'सन ऑफ मल्लाह' ने कहा, "भ्रष्टाचारी बीजेपी है. बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए लोगों से उगाही की है. मंच से मोदी सिर्फ विपक्ष को गाली देते हैं. लोगों के विकास की बात नहीं करते हैं. जो गलत काम ये लोग कर रहे हैं. बदले की भावना से जो बीजेपी काम कर रही है तो आने वाले समय में ये लोगों को देख लेंगे. न्याय किया जाएगा इनके साथ."
मीसा भारती ने क्या कहा था?
दरअसल बिहार पहुंचे पीएम मोदी ने इंडिया ब्लॉक पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाए थे. इसका जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा, "जो इंडिया गठबंधन है वो 30 लाख रोजगार दे रहा है, उसमें उनको तुष्टिकरण दिख रहा है. किसानों की आय हम दोगुनी करने की बात कर रहे हैं, एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं वो तुष्टिकरण है? आज बेटे के लिए वोट मांगने गए थे क्यों नहीं परिवारवाद पर बोलते हैं? मुंह बंद हो गया प्रधानमंत्री जी का? इलेक्टोरेल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा?'
पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने आगे कहा, "वो (पीएम) जब आते हैं वो हमारे परिवार पर आरोप लगाते हैं भ्रष्टाचार का, जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है? अगर देश की जनता ने कहीं हमें मौका दे दिया इंडिया गठबंधन को, तो फिर प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे."
बिहार में 7 चरणों में होगा मतदान
बिहार की 40 सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई की सीटें शामिल हैं. तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर की सीटें शामिल हैं. तीसरे, चौथे और पांचवें फेज में 15 सीटों पर चुनाव होगा. इस दौरान झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग होगी. वहीं चौथे चरण (13 मई) में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी.
पांचवें चरण (20 मई) में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोटिंग होगी. वहीं छठे चरण में (25 मई) वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी. वहीं सातवें यानी आखिरी चरण (1 जून) में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी.
aajtak.in