'हमारी सरकार आई तो प्रधानमंत्री समेत सभी बीजेपी नेता जेल में होंगे', बोलीं मीसा भारती

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से राजद कैंडिडेट मीसा भारती ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. मीसा भारती ने कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे.

Advertisement
आरजेडी नेता मीसा भारती आरजेडी नेता मीसा भारती

aajtak.in

  • पटना,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आरजेडी नेताओं में जुबानी जंग जारी है. अब आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है. मीसा भारती ने कहा कि अगर चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक को जनता ने मौका दे दिया तो पीएम समते सारे बीजेपी नेता जेल के अंदर होंगे.

Advertisement

पीएम मोदी के इंडिया ब्लॉक पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाने से संबंधी सवाल का जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा, 'जो इंडिया गठबंधन है वो 30 लाख रोजगार दे रहा है, उसमें उनको तुष्टिकरण दिख रहा है. किसानों की आय हम दोगुनी करने की बात कर रहे हैं, एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं वो तुष्टिकरण है? आज बेटे के लिए वोट मांगने गए थे क्यों नहीं  परिवारवाद पर बोलते हैं? मुंह बंद हो गया प्रधानमंत्री जी का? इलेक्टोरेल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा?'

राजद की राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने आगे कहा, 'वो (पीएम) जब आते हैं वो हमारे परिवार पर आरोप लगाते हैं भ्रष्टाचार का, जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है? अगर देश की जनता ने कहीं हमें मौका दे दिया इंडिया गठबंधन को, तो फिर प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहिणी को सारण तो मीसा भारती को पाटलिपुत्र से मिला टिकट... RJD ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट

'हम हिंदू और सनातनी हैं...'
इससे पहले मीसा भारत ने राम मंदिर के मुद्दे पर मीसा भारती ने कहा था, हम भी हिंदू हैं. सनातनी हैं. समय निकालकर पूजा करने जाएंगे. अयोध्या का राम मंदिर कोई मोदी जी और बीजेपी का थोड़े ना है. नीतीश कुमार की तरफ से पीएम मोदी के पैर छूने के आरोप पर मीसा ने कहा, ये तो हमारे संस्कार की बात है. बस देखना ये होगा कि मोदी जी उम्र में बड़े हैं या नीतीश जी.

आपको बता दें कि आरजेडी ने इस बार भी मीसा भारती को पाटलीपुत्र से चुनावी मैदान में उतारा है जहां उनका मुकाबला बीजेपी नेता रामकृपाल यादव से होगा. 

यह भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य बोलीं- हम राम विरोधी नहीं, मीसा भारती ने कहा, हम चुनाव बाद जाएंगे अयोध्या

बिहार में 7 चरणों में होगा मतदान

बिहार की 40 सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई की सीटें शामिल हैं. तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर की सीटें शामिल हैं. तीसरे, चौथे और पांचवें फेज में 15 सीटों पर चुनाव होगा. इस दौरान झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग होगी. वहीं चौथे चरण (13 मई) में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी.

Advertisement

पांचवें चरण (20 मई) में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोटिंग होगी. वहीं छठे चरण में (25 मई) वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी. वहीं सातवें यानी आखिरी चरण (1 जून) में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी.ये भी देखें

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement