Bihar Lok Sabha Chunav 2024: बिहार में गालीकांड पर चिराग बनाम तेजस्वी, LJP ने चुनाव आयोग में दी शिकायत- FIR दर्ज करने की मांग

इन दिनों बिहार की राजनीति में गालीकांड एक मुद्दा बना हुआ है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर वह तेजस्वी यादव की जगह होते तो गालियों का मुंहतोड़ जवाब देते.

Advertisement
Chirag paswan/Tejashwi yadav (File Photo) Chirag paswan/Tejashwi yadav (File Photo)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

बिहार में गालीकांड पर जबरदस्त सियासत शुरू हो गई है. चिराग पासवान के बाद अब गालीकांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी का सवाल है कि जब तेजस्वी के सामने चिराग की मां को अपशब्द बोले गए तो उन्होंने विरोध क्यों नहीं जताया.

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा,'चिराग पासवान एलजेपी के नाता हैं. उनकी मां के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है.' इससे पहले चिराग पासवान ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अगर उनके सामने कोई तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी को अपशब्द कहता तो वह चुप नहीं बैठते, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देते. क्योंकि तेजस्वी की मां को भी वह अपनी मां की तरह ही मानते हैं.

Advertisement

तेजस्वी भी मंच पर थे इसका दुख

चिराग पासवान ने कहा,'आज एक बार फिर वही भाषा शैली देखने को मिल रही है. फिर उसी शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है. इस तरह से मां-बहन को गाली दी जाती है और वो भी तब, जब उनके दल (RJD) का सबसे बड़ा नेता मंच पर मौजूद होता है. मुझे इस बात का दुख है कि मेरा छोटा भाई तेजस्वी भी मंच पर था. मेरा उनके परिवार से काफी अच्छा रिश्ता है. मेरे ऊपर आरोप भी लगते रहे हैं कि मेरा लालू परिवार से बहुत करीबी रिश्ता है और मैं इसे छुपाता भी नहीं हूं.'

मेरी मां जैसी हैं तेजस्वी की मां

चिराग पासवान ने आगे कहा,'तेजस्वी और मैं बचपन में एकसाथ खेले हैं. मैं उनके हर आयोजन में जाता रहा हूं. मेरे पिता ने व्यक्तिगत संबंधों को निभाना सिखाया है. मैं अगर तेजस्वी की जगह होता तो मुंहतोड़ जवाब देता. राबड़ीदेवी भी मेरी ही मां हैं. मेरे लिए उनका सम्मान उतना ही है, जितना मेरी मां के लिए है. इसके बाद भी तेजस्वी वहां खड़े होकर यह सब सुनते रहे. उन्होंने एक भी शब्द बोलना जरूरी नहीं समझा. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राजद ने बिहार की जमुई सीट से अर्चना रविदास को अपना प्रत्याशी बनाया है. हाल ही में तेजस्वी अर्चना के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. अब मंच का ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ में शामिल कुछ लोग चिराग पासवान की मां को गालियां देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि तेजस्वी माइक पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उनके बगल में अर्चना रविदास नजर आ रही हैं. लेकिन महिला प्रत्याशी के सामने ही राजद समर्थक चिराग की मां को गालियां दे रहे हैं. गालियां देने वाले समर्थक RJD के पूर्व विधायक विजय कुमार को भी संबोधित कर रहे हैं.

चुनाव आयोग पहुंची LJPR

तेजस्वी की सभा में चिराग को गाली देने का मामला चुनाव आयोग पहुंच गया है. एलजेपी ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. एलजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहे आरजेडी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसमें तेजस्वी यादव, जमुई से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास और पूर्व विधायक विजय प्रकाश शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement