Gujarat-Himachal election result 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. गुजरात में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. बता दें कि हिमाचल में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था. तो वहीं, गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था.
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां कुल 68 विधानसभा सीट हैं. इसमें से कांग्रेस ने 40, भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं.
गुजरात की बात करें तो यहां कुल 182 विधानसभा सीट हैं. इसमें से 156 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को बस पांच सीट मिली हैं. वहीं तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार और एक सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है.
गुजरात में दो चरणों में हुआ था मतदान
गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 60.20 फीसदी और दूसरे चरण में 64.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं हिमाचल प्रदेश में इसबार 75 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात के एग्जिट पोल्स की बात करें तो इनमें बीजेपी को फिर से सत्ता में लौटते दिखाया गया था. एग्जिट पोल्स का कहना है कि गुजरात में बीजेपी लगातार सातवीं बार सत्ता में आएगी. हुआ भी ठीक वैसा ही. अब बीजेपी ने बंगाल के लेफ्ट फ्रंट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहां CPI(M) ने 1977 से 2011 यानी 34 साल तक राज किया था.
गुजरात में 2017 में कांग्रेस ने दी थी कड़ी टक्कर
2017 के चुनाव की बात करें तो, तब बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 99 सीट जीती थी. कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले 60 सीटों का नुकसान हुआ है. बता दें कि गुजरात में अबतक बीजेपी ने सबसे ज्यादा 127 सीट 2002 में जीती थी, ये रिकॉर्ड अब टूट गया है.
हिमाचल में हर 5 साल में बदलती है सरकार, बरकरार रहा ट्रेंड
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार थी. हिमाचल में 1985 के बाद से हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है, अब भी ऐसा ही हुआ है. 'रिवाज' के हिसाब से पहाड़ के लोगों ने सत्ता की चाभी कांग्रेस को सौंप दी है.
हिमाचल में कैसे थे 2017 के नतीजे?
2017 के चुनाव की बात करें तो कुल 68 विधानसभा सीटों में से 44 सीट पर बीजेपी जीती थी. वहीं कांग्रेस 21 पर विजयी रही थी. एक सीट पर CPI-M और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
फेल हुई AAP?
आम आदमी पार्टी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर बड़े दावे किए थे. लेकिन गुजरात में पार्टी सिर्फ पांच सीटों पर सिमट गई. वहीं हिमाचल प्रदेश में आप का खाता भी नहीं खुला.
aajtak.in