Gujarat Election: 'बीजेपी को बहुमत मिला तो भूपेंद्र पटेल फिर बनेंगे सीएम', अमित शाह ने किया एलान

बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अपने सीएम फेस का एलान कर दिया है. केंद्रीय गृह मंंत्री ने सोमवार को मीडिया से कहा कि अगर बीजेपी को गुजरात में बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. प्रदेश में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग हैं.

Advertisement
गुजरात चुनाव से पहले अमित शाह ने सीएम उम्मीदवार की घोषणा की (फाइल फोटो) गुजरात चुनाव से पहले अमित शाह ने सीएम उम्मीदवार की घोषणा की (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:50 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि अगर पार्टी गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल राज्य के के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. शाह ने अपने बयान से साफ कर दिया कि भूपेंद्र पटेल ही बीजेपी के सीएम फेस हैं. पटेल ने सितंबर 2021 में विजय रूपाणी की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था. वह भाजपा नेतृत्व का एक ऐसा कदम जिसने कई लोगों को चौंका दिया था. पटेल घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं. उन्हें उसी सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

हर चुनाव में बदलते हैं करीब 30% चेहरे

अमित शाह ने कई विधायकों के टिकट काटे जाने पर कहा कि हर चुनाव में 30 फीसदी के आसपास चेहरे बदलते हैं. कभी एक चेहरा हमेशा नहीं रहा. इसके बाद उन्होंने AAP को लेकर कहा कि गुजरात ने कभी किसी तीसरी पार्टी के कॉन्सेप्ट को स्वीकार नहीं किया है.

इसुदान गढ़वी AAP के सीएम फेस

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने सार्वजनिक सर्वेक्षण करने के बाद पार्टी नेता इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. कांग्रेस ने चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है.

1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 15वां चुनाव होना है. इस बार यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.

Advertisement

पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का 14 नवंबर को अंतिम दिन था. नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी. 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 18 नवंबर को जांच की जाएगी. 21 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement