'बीजेपी ने जितनी गुगली फेंकी, हमने उसी अंदाज में बैटिंग की', छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच बोले CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्व सीएम रमन सिंह के चेहरे की बजाय पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ी है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने जितनी मेरी आलोचना की, उतना मेरा कद बढ़ा. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री चुनौती देते हैं, लेकिन मैं भी उन्हें बोल चुका हूं कि जिस मंच पर बहस करनी है. कर सकते हैं.

Advertisement
CM भूपेश बघेल CM भूपेश बघेल

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सूबे में हमारी पार्टी एकजुट होकर लड़ रही है. हाईकमान की ओर से साफ मैसेज दिया गया है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. आगे क्या होगा ये हाईकमान तय करेगा. दरअसल, टीएस सिंह ने कहा था कि कांग्रेस कलेक्टिव लीडरशिप में चुनाव लड़ रही है. 

छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्व सीएम रमन सिंह के चेहरे की बजाय पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ी है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने जितनी मेरी आलोचना की, उतना मेरा कद बढ़ा. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री चुनौती देते हैं, लेकिन मैं भी उन्हें बोल चुका हूं कि जिस मंच पर बहस करनी है. कर सकते हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने जिस अंदाज में गुगली फेंकी, हमने भी उसी अंदाज में बैटिंग की है.

Advertisement

महादेव बेटिंग एप मामले में ED की कार्रवाई का चुनाव पर क्या असर हुआ है, इस बारे में सीएम बघेल ने कहा कि इसका कोई असर नहीं हुआ. बल्कि नुकसान ही हुआ है. पाटन में वोटिंग प्रतिशत जब 80 फीसदी तक पहुंच जाता है तो इसका फायदा भूपेश बघेल को मिलता रहा है. इस बार भी पाटन में बंपर वोटिंग हुई है. शाम तीन बजे तक यहां 66.87 फीसदी मतदान हुआ. इसे लेकर सीएम बघेल ने कहा कि पिछली बार भी हमने जनता के लिए संघर्ष किया. इस बार भी हमें जनता का साथ मिल रहा है.
 
हमने पिछले 5 साल बहुत मेहनत की है. ये अथक परिश्रम का ही नतीजा है कि हमें लोगों का प्यार मिल रहा है. 5 साल न तो हम बैठे न हमने किसी अधिकारी को बैठने दिया. हम जनता के बीच में रहे, इसलिए लोगों का हमारी सरकार पर भरोसा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement