ब्लैक एंड व्हाइट में विपक्ष की राजनीति का नया मुद्दा सामने आया है. ईवीएम पर सवाल उठाने के बाद अब विपक्ष ने भारत में चुनावों की चोरी का आरोप लगाया है. बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआईआर) पर गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं. इसका उद्देश्य फर्जी, डुप्लीकेट और घुसपैठिए वोटरों की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची से हटाना है. विपक्ष इसे चुनावों को चुराने का प्रयास बता रहा है, जिस पर संसद में हंगामा हुआ.