प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में दिए अपने भाषण में कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से अब बंगाल में भी विकास की गंगा बहेगी और इस काम को बीजेपी अंजाम देगी. उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को भारत में निर्मित बताया और बताया कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बंगाल से शुरू हो रही है जिसमें मालदा भी एक स्टेशन है. मोदी ने बंगाल के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. साथ ही उन्होंने बताया कि आज बंगाल को 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिल रही हैं. देखें पूरी भाषण.