बिहार की सियासत में एनडीए के भीतर घमासान तेज हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान चरम पर है. जेडीयू ने 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें चिराग पासवान के दावे वाली चार प्रमुख सीटें- सोनबरसा, राजगीर, मोरवा और एकमा भी शामिल हैं.