बिहार में चुनावी घमासान अपने चरम पर है, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है, वहीं तेजस्वी यादव ने आरक्षण का मुद्दा उठाकर पलटवार किया. इस बीच, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने सात दौरे कर 14 रैलियों को संबोधित किया, जबकि योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी भी अंतिम दिन रैलियां कर रहे हैं.