बिहार में वोटर लिस्ट की समीक्षा के बाद जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची में खामियों को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. सिवान की मिंता देवी का मामला सामने आया है, जिनकी उम्र वोटर लिस्ट में 124 साल दर्ज है, जबकि उनका आधार कार्ड 1990 का जन्म वर्ष दिखाता है.