लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में निवेश और रोजगार सृजन पर जोर दिया. उन्होंने वर्ल्ड फूड इंडिया के अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे वैश्विक बाजार भारत की ओर देख रहा है. पासवान ने कहा कि 1 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन हुए हैं, जिनसे 9 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने बिहार में इन निवेशों का हिस्सा लाने की बात कही. पवन सिंह की गठबंधन में वापसी पर उन्होंने कहा कि इससे एनडीए को लाभ होगा.