बिहार में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है, जिसके चलते लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठकें करनी पड़ रही हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि, 'हम इंतजार कर रहे थे कि एनडीए के तरफ से पहले घोषणा हो जाए उसके बाद हम अपने पत्ते खोलेंगे'.