बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' में दो नए नेताओं के शामिल होने से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी इस यात्रा का हिस्सा बने हैं, जिसे विपक्षी एकता के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, बीजेपी ने इसे भाषा और बिहारी गौरव से जोड़कर कांग्रेस और आरजेडी को घेरा है.