नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार की सत्ता पर काबिज हैं और लगातार पांचवी बार चुनाव जीतने के लिए प्रयासरत हैं. विधानसभा चुनाव की तपिश को देखते हुए उन्होंने कई बड़े सियासी दांव चले हैं. पहले उन्होंने मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया. इसके बाद एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही. आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की.