नेता पप्पू यादव ने बिहार की चुनावी राजनीति पर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि जनता को 'घूस' देकर चुनाव जीतने का प्रयास किया जा रहा है. और विकास के नाम पर 'झूठे वादे' किए जा रहे हैं. वक्ता ने कहा कि बीजेपी हर राजनीतिक निर्णय तय करती है, जिसमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद का निर्धारण भी शामिल है.